BCCI: इस वक्त देखा जाए तो आईपीएल में एक से बढ़कर एक युवा और धुरंधर खिलाड़ी कमाल दिखा रहे हैं, जिनकी अभी से ही टीम इंडिया में एंट्री पक्की मानी जा रही है, लेकिन इस वक्त देखा जाए तो एक खिलाड़ी का इंतजार अब और भी ज्यादा लंबा होने वाला है।
आईपीएल में कमाल की पारी खेलने के बाद ऐसा लगा था कि दोबारा से इन्हे में टीम इंडिया में कम बैक करने का मौका मिलेगा लेकिन बीसीसीआई (BCCI) इस खिलाड़ी को टीम में लाने के बिल्कुल भी मूड में नजर नहीं आ रही है।
इस खिलाड़ी को BCCI ने दिया धोखा

हम यहां टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं करुण नायर है जो आईपीएल में इस वक्त कमाल का खेल दिखा रहे हैं। इस खिलाड़ी ने जब आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 40 गेंद में 89 रन की पारी खेली तो ऐसा लगा कि बीसीसीआई जरूर इस खिलाड़ी की तरफ नजर दौड़ाएगी और 8 साल से बाहर चल रहे करुण नायर को टीम में वापसी का मौका देगी
लेकिन अब ऐसा लगता है कि करुण नायर चाहे कितना भी बेहतरीन प्रदर्शन करें उनके परफॉर्मेंस से बीसीसीआई (BCCI) का दिल पर पसिजने वाला नहीं है। पिछले 8 सालों से वह टीम इंडिया से दूर है और अब वापसी करने का सपना केवल सपना ही रह गया है।
बांग्लादेश दौरे से किया बाहर
हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) ने बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया के शेड्यूल की घोषणा की थी जहां भारत को वनडे और टी-20 फॉर्मेट में सीरीज खेलनी है। अगस्त महीने में होने वाले इस सीरीज के लिए अब स्क्वाड को लेकर भी जानकारी सामने आ रही है जिसमें कहीं भी करुण नायर का नाम शामिल नहीं है, जबकि इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में भी एक से बढ़कर एक खेल दिखाया है।
ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर से करूण राजनीति का शिकार होते नजर आ रहे हैं और उनके ऊपर बीसीसीआई अपने उन फेवरेट खिलाड़ियों को मौका दे रही है जो हर बार टीम में एंट्री पा लेते हैं। आपको बता दे कि विजय हजारे ट्रॉफी में 5 शतक और रणजी ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने चार शतक लगाकर अपने बल्ले से हर दफा तूफान मचाया है, लेकिन अब इनके लिए वापसी की राह काफी मुश्किल नजर आ रही है।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।