BCCI Central Contract 2025 Virat Kohli: पिछले दिनों BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट (BCCI Central Contract List) का विषय चर्चा में रहा है। विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा A+ कैटेगरी में बने रहेंगे या नहीं, श्रेयस अय्यर की लिस्ट में वापसी होगी या नहीं, क्रिकेट जगत ऐसे कई सवालों के जवाब ढूंढने में लगा है। अब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट को लेकर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है।

BCCI Central Contract 2025: Virat Kohli और रोहित शर्मा पर नहीं पड़ेगा असर

न्यूज एजेंसी एएनआई में छपी एक रिपोर्ट अनुसार Virat Kohli और रोहित शर्मा 2025-26 सीजन के लिए A+ कैटेगरी में बने रहेंगे। बता दें कि फिलहाल ए+ कैटेगरी में विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा हैं, जिन्हें BCCI सालाना 7 करोड़ रुपये की तंख्वाह देती है।

विराट और रोहित को A+ कैटेगरी से बाहर करने की मांग इसलिए उठ रही थी कि इसमें उन खिलाड़ियों को रखा जाता है जो तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हों। मगर विराट और रोहित पिछले साल टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। मगर नए अपडेट अनुसार उनके कॉन्ट्रैक्ट पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

BCCI Central Contract 2025: श्रेयस अय्यर की वापसी लगभग पक्की

ANI के हवाले से BCCI के सूत्रों ने बताया, "विराट कोहली और रोहित शर्मा, टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट के बावजूद A+ ग्रेड में बने रहेंगे। वो बड़े खिलाड़ी हैं और उनके कद अनुसार उन्हें सम्मान दिया जाएगा। श्रेयस अय्यर की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी पक्की लग रही है।"

आपको बताते चलें कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के संदर्भ में BCCI अधिकारी 29 मार्च को गुवाहाटी में मीटिंग करने वाले थे, लेकिन किसी कारणवश बैठक को स्थगित कर दिया गया था। फिलहाल कोई अपडेट नहीं है कि दोबारा मीटिंग कब और कहां होगी। इस बैठक में भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज पर भी चर्चा संभव है।

BCCI Central Contract 2025: इन खिलाड़ियों को मिलेगा नया कॉन्ट्रैक्ट

एक तरफ श्रेयस अय्यर को उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वापस मिलने जा रहा है, लेकिन ईशान किशन को लेकर अब भी कुछ स्पष्ट नहीं है। वरुण चक्रवर्ती पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल होने जा रहे हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 9 विकेट चटकाए थे। हालांकि IPL 2025 में उनकी फॉर्म में गिरावट दर्ज की गई है।

Read More Here:

बड़ी खबर: सिडनी सिक्सर्स के लिए BBL खेलने वाले पहले खिलाड़ी होंगे विराट कोहली? फ्रेंचाइजी ने ट्वीट कर किया कन्फर्म, जानिए डिटेल्स

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।