Table of Contents
BCCI Central Contract These 5 Players were Thrown out of Every Grade: बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2024-25 की घोषणा के बाद फैंस भी हैरान हो गए हैं। जहां कुछ नए और युवा खिलाड़ियों को इस सूची में शामिल किया गया, वहीं कुछ अनुभवी और बीते सीज़न का हिस्सा रहे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। तो कौन है बो 5 बड़े नाम जो पिछली बार बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) में थे, लेकिन इस बार बाहर हो गए।
BCCI Central Contract से बाहर होने वाले 5 अहम खिलाड़ी

आवेश खान (Avesh Khan)
तेज गेंदबाज़ आवेश खान ने 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी बार भारत के लिए मुकाबला खेला था। वे इस समय आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने अब तक 7 मैचों में 8 विकेट भी लिए हैं। हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी ओवर में सिर्फ 7 रन लेकर आवेश ने लखनऊ को 2 रन से जीत दिलाई थी। बावजूद इसके, उन्हें इस बार बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) में शामिल नहीं किया गया।
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)
टीम इंडिया के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने आखिरी बार 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उसके बाद वह चोटिल हो गए और रणजी ट्रॉफी से भी बाहर हो गए। फिर उन्होंने सर्जरी करवाई और लंबे समय तक रेस्ट पर रहे। हालांकि, वह अब टीम इंडिया में वापसी कर चुके हैं और आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, फिर भी बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2024-25 (BCCI Central Contract) में उन्हें जगह नहीं मिली।
आर अश्विन (Ravichandran Ashwin)
भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने दिसंबर 2024 में सभी फॉर्मेट्स से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। पिछले सीज़न में वे ग्रेड A कैटेगरी का हिस्सा थे, लेकिन रिटायरमेंट के कारण अब उन्हें स्वाभाविक तौर पर बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) में जगह नहीं मिली। फिलहाल वे आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे हैं।
जितेश शर्मा (Jitesh Sharma)
विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जितेश शर्मा ने 2024 में आखिरी बार भारत की ओर से मैच खेला था। वे 9 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 की स्क्वॉड में भी उन्हें मौका नहीं मिला। लगातार मौके न मिलने के कारण बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) में इस बार उनका नाम शामिल नहीं किया गया। अभी वो आईपीएल पे आरसीबी के साथ जुड़े हैं।
केएस भरत (KS Bharat)
टेस्ट स्पेशलिस्ट विकेटकीपर केएस भरत को भी इस बार बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है। ऋषभ पंत की टीम में वापसी और केएल राहुल के उभरने के बाद भरत को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना बंद हो गया। पिछले सीज़न तक वे कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा थे, लेकिन अब बीसीसीआई ने उन्हें बाहर कर दिया है।
गौरतलब है कि बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2024-25 की लिस्ट ने यह साफ कर दिया है कि टीम मैनेजमेंट अब भविष्य की ओर देख रहा है। अनुभवी खिलाड़ियों की जगह युवा चेहरों को प्राथमिकता दी गई है। हालांकि, कुछ खिलाड़ियों का बाहर होना प्रदर्शन के लिहाज़ से हैरान करने वाला है और आने वाले महीनों में यह चर्चा का विषय बना रहेगा।
READ MORE HERE :
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।