Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर अब गाज गिरने वाली है। दरअसल, हाल ही में टीम इंडिया को अपने घर पर टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस श्रृंखला में हार के बाद टीम इंडिया को काफी आलोचनों का सामना करना पड़ा और अब उनके लिए बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है।
दरअसल, गंभीर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कोचिंग पद से हटा सकती है। बता दें कि कीवी टीम के खिलाफ हार के बाद अब टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुँचना लगभग नामुमकिन हो गया है। ऐसे में अब उन्हें कोचिंग के पद से हटाया जा सकता है।
Gautam Gambhir से छिन सकती है कोचिंग
बता दें कि गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया को पहले श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद अब उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहती है, तो गंभीर की कोच के पद से छुट्टी हो सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से होने वाली है। इसका पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाना है और इस सीरीज में भारत की टीम अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। अगर भारत इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता है, तो गंभीर के भविष्य पर फैसला लिया जा सकता है और उनकी छुट्टी हो सकती है।
कप्तान रोहित के साथ हुई 6 घंटे की मीटिंग
दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली इस हार के बाद BCCI ने एक मीटिंग की, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा सहित हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी मौजूद थे। ऐसे में इस मीटिंग में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली शर्मनाक हार पर चर्चा की गयी।
READ MORE HERE :
आईसीसी अब Champions Trophy 2025 Schedule का इस दिन करेगा ऐलान, पढ़ें रिपोर्ट
James Anderson ने क्यों आईपीएल नीलामी में पहली बार लिया भाग? खुद बताया कारण
Ruturaj Gaikwad की वापसी को लेकर कप्तान Suryakumar Yadav ने कहा ‘उसका टाइम आएगा...’