BCCI Fines Axar Patel For Slow Over Rate: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 29वां मैच हाई स्कोरिंग मैच रहा। जो 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। यह मैच दिल्ली के लिए काफी निराशाजनक साबित हुआ। क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 में लगातार चार मैच जीतने के बाद अपना पहला मैच हार चुकी है। मुंबई इंडियंस इस मैच को 12 रन से जीतने में कामयाब रही। इसके अलावा मैच खत्म होने के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) पर भारी जुर्माना भी लगाया गया।

Axar Patel पर क्यों लगाया गया भारी जुर्माना?

मैच खत्म होने के बाद टीम के कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारी जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि अक्षर (Axar Patel) की अगुवाई वाली टीम निर्धारित समय के भीतर अपने ओवर पूरे करने में विफल रही, जिसके चलते मैच में स्लो ओवर रेट दर्ज की गई।

आईपीएल की ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, यह दिल्ली कैपिटल्स की इस सीजन में स्लो ओवर रेट से जुड़ा पहला उल्लंघन था। आईपीएल के नियमों के अनुच्छेद 2.22 के तहत, मिनिमम ओवर-रेट अपराधों के लिए टीम के कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) पर ₹12 लाख का जुर्माना लगाया गया है।

दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस हाइलाइट

मैच की बात करें तो यह मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। मुंबई की पारी में तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों पर 59 रन बनाए, जबकि रेयान रिकेल्टन ने 25 गेंदों पर 41 रनों का अहम योगदान दिया। सूर्यकुमार यादव ने भी 28 गेंदों पर 40 रन जोड़े, जबकि नमन धीर ने अंत में तेजी से 17 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 2 अहम विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही, लेकिन एक छोर से करुण नायर ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और महज 40 गेंदों पर 89 रनों की तूफानी पारी खेली। हालांकि, दूसरे छोर से उन्हें खासा सपोर्ट नहीं मिला। नायर के आउट होने के बाद दिल्ली की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई और टीम ने महज 74 रनों के भीतर अपने 8 विकेट गंवा दिए।

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों में कर्ण शर्मा ने 36 रन देकर 3 विकेट और मिशेल सेंटनर ने 43 रन देकर 2 विकेट लिए। मैच का निर्णायक क्षण आखिरी ओवर से ठीक पहले आया, जब तीन गेंदों के भीतर तीन रन आउट हुए, जिससे मुंबई इंडियंस की जीत सुनिश्चित हो गई।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।