KKR के बल्लेबाज़ को BCCI ने दिया बड़ा झटका !- IPL 2024

कोलकाता नाईट राइडर्स के बल्लेबाज़ रमनदीप सिंह पर BCCI ने फाइन लगाया दिया है क्योंकि उन्होंने आईपीएल के नियम सहिंता का नियम तोडा और इसी कारण बीसीसीआई ने बल्लेबाज़ पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया है 

New Update
RAMANDEEP SINGH FINE BCCI
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कोलकाता नाईट राइडर्स के बल्लेबाज़ रमनदीप सिंह पर BCCI ने फाइन लगाया दिया है क्योंकि उन्होंने आईपीएल के नियम सहिंता का नियम तोडा और इसी कारण बीसीसीआई ने बल्लेबाज़ पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया है। 

ramandeep singh Par laga bhari jurmana | Times Now Navbharat

केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच के दौरान ही कोलकाता नाईट राइडर्स(Kolkata Knight Riders) के बल्लेबाज़ रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh ) पर बीसीसीआई ने तगड़ा झटका दिया है वो भी एक मोटे फाइन के रूप में बीसीसीआई ने रमनदीप सिंह पर इसलिए जुर्माना लगाया गया है क्योंकि उन्होंने आईपीएल के नियम यानी आचार सहिंता का तोड़ा है बीसीसीआई ने बल्लेबाज़ रमनदीप सिंह पर उनके मैच ये दौरान ऐसा करने पर उनकी फीस का 20 प्रतिशत दी जुर्माना लगाया गया है और ये बड़ा कदम इस बल्लेबाज़ के खिलाफ मैच के दौरान उठाया गया है।  


आईपीएल की मीडिया रिलीज़ में ये पता चला है की केकेआर (KKR) के बल्लेबाज़ रमनदीप सिंह ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में आईपीएल के दौरान ही आचार सहिंता को तोड़ा गया है और इसी के कारण उन पर 20 प्रतिशत का जुर्माना बीसीसीआई के जरिए लगाया गया है।  

बता दे की बल्लेबाज़ रमनदीप सिंह ने आईपीएल की आचार साहिता के अनुछेद 2. 20 के तहत लेवल एक अपराध किया है और उन्होंने ये अपराध भी काबुल लिया है मैच रेफरी की मंजूरी भी इसमें स्वीकार हो गयी है। इस आचार सहिंता के लेवल एक को तोड़ने के लिए मैच में रेफरी का आखिरी और बाध्यकारी है और इसी के कारण रमनदीप सिंह को मैच की 20 फीसदी का हिस्सा बोर्ड को भरना होगा हालांकि, ये अभी तक साफ़ नहीं हो पाया है की ये जुर्माना रमनदीप सिंह पर किस कारण से लगाया गया है क्योंकि इस केस में कोई सुनवाई नहीं हुई है।  

READ MORE HERE :-

KKR vs MI: KKR ने मुंबई को 18 रनों से पछाड़ा, प्लेऑफ में जगह हुई पक्की

RCB vs DC Preview: पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग 11, हेड टू हेड

IPL Points Table: KKR प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने वाली बनी पहली टीम

Mumbai ने खेली खराब क्रिकेट – HARDIK PRESS CONFERENCE

Latest Stories