IPL 2025 के लिए ऑक्शन की तारीखों का हुआ ऐलान, इस दिन होगी नीलामी

IPL 2025: अगले साल होने वाले ऑक्शन को लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है। नीलामी के लिए तारीखों का ऐलान हो सकता है और इसे नवंबर में आयोजित किया जा सकता है। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
New Update
IPL 2025 Mega Auction

IPL 2025

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IPL 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अगले साल यानी साल 2025 में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि अभी IPL 2025 शुरू होने में काफी समय बाकी है लेकिन इसको लेकर अभी से ही तमाम तरह की खबरें सामने आ रही हैं। इस साल आईपीएल के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन होने वाला है और ऐसे में हमें सभी टीमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। एक से एक एक दिग्गज खिलाड़ी दूसरी टीमों में जा सकते हैं।

इससे पहले BCCI ने मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन को लेकर सभी नियम जारी कर दिए थे। सभी फ्रेंचाइजी अधिकतम 6 प्लेयर्स को रिटेन कर सकती हैं लेकिन ऐसा करने पर वे नीलामी के दौरान राइट टू मैच कार्ड यानी RTM का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगी। हालांकि, 5 खिलाड़ी रिटेन करने पर फ्रेंचाइजी RTM का उपयोग कर सकती हैं। ऐसे में अब नीलामी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

नवंबर में हो सकती है IPL 2025 की नीलामी 

दरअसल, मेगा ऑक्शन को लेकर अब बड़ी खबर सामने आई है और इसका आयोजन नवंबर में किया जा सकता है। इस बार मेगा नीलामी का आयोजन होना है और ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी अपनी कमजोरियों को दूर करना चाहेंगी। बता दें कि इस बार नीलामी के भारत से बाहर आयोजन की बातें चल रही हैं और मीडिया रिपोर्ट्स में भी ऐसा ही दावा किया जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार नीलामी का आयोजन दुबई में हो सकता है और इसे 30 नवंबर को कराया जा सकता है।

बता दें कि पिछली बार का मिनी ऑक्शन भी दुबई के कोका कोला एरेना में आयोजित किया गया था। इस बार भी इसका आयोजन दुबई में ही किया जा सकता है। हालाँकि, इसको लेकर अब तक BCCI की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

नीलामी से पहले BCCI को रिटेन किए खिलाड़ियों की सौंपनी होगी सूची 

इस बार की नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजी को रिटेन किए गए प्लेयर्स की लिस्ट BCCI को सौंपनी होगी। ऐसे में अगर 30 नवंबर को नीलामी का आयोजन होना है, तो इससे पहले ही सभी टीमों को उन खिलाड़ियों की सूची सौंपनी होगी, जिन्हें वे रिटेन करना चाहते हैं।

 

 

READ MORE HERE: 

IND vs NZ: बारिश की वजह से भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच देरी, जानें कब शुरू होगा मुकाबला

IND vs NZ: वनडे सीरीज का शेड्यूल बीसीसीआई ने किया एलान, जाने कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबलें

'हम 400 भी बना सकते है और...' न्यूजीलैंड सीरीज से पहले Gautam Gambhir ने भारतीय टीम के रवैया के बारे में किया अपना रूख साफ़

PAK vs AUS: पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड का किया एलान, इन 2 स्टार खिलाड़ियों को रखा गया स्क्वाड से बाहर

Latest Stories