IPL 2025 BCCI New Rule: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बड़ा फैसला करते हुए 5 साल पुराना बैन हटा दिया है। बोर्ड की तरफ से सलाइवा यानी लार के इस्तेमाल से बैन हटाकर गेंदबाजों को बड़ी राहत दी गई। कोराना महामारी के बाद आईसीसी की तरफ से गेंद पर लार लगाना बैन कर दिया गया था। आईसीसी का यह नियम आईपीएल में भी लागू हुआ। इसके अलावा 18वें सीजन के लिए एक पारी में दो गेंदों के इस्तेमाल को लेकर भी नया नियम बनाया गया है।

कप्तानों की बैठक में हुआ फैसला (IPL 2025)

बता दें कि 20 मार्च को बोर्ड ने हेडक्वार्टर में आईपीएल के सभी 10 कप्तानों और टीम मैनेजर के साथ एक मीटिंग रखी थी। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, इसी मीटिंग में गेंद पर लार के इस्तेमाल से बैन हटाया गया। बताते चलें कि गेंदबाज लंबे वक्त से रिवर्स स्विंग के लिए गेंद पर लार इस्तेमाल करते आ रहे हैं।

कोविड के कारण लगा था बैन

कोविड के कारण आईसीसी ने इसे बैन कर दिया था। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि बैन सिर्फ आईपीएल में हटा है, जबकि आईसीसी का बैन बरकरार है। लिहाजा अंतर्राष्ट्रीय मैचों में गेंदबाज लार का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज तेज गेंदबाजों ने लार के इस्तेमाल को लेकर आवाज बुलंद की थी, जो बीसीसीआई ने सुन ली।

एक पारी में दो गेंद चलने का नियम (IPL 2025)

इसके अलावा मीटिंग में आईपीएल की एक पारी में दो गेंदों के इस्तेमाल को लेकर भी एक नया नियम बनाया गया। दरअसल दूसरी पारी में ओस के प्रभाव को खत्म करने के लिए दो गेंदों के इस्तेमाल का नियम लाया गया है।

दूसरी पारी के 11वें ओवर के बाद दूसरी गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि दूसरी गेंद नई नहीं होगी, बल्कि दूसरी गेंद लगभग उतनी ही पुरानी होगी, जितनी 10 ओवर के बाद नई गेंद पुरानी हो जाती है।

Read more:

IPL 2025: ईडन गार्डन में होने वाले मैच पर फंसा पेंच, कोलकाता पुलिस ने इस वजह से की रीशेड्यूल करने की दरखास्त