क्या BCCI से हुई बड़ी गलती, इस खिलाड़ी के गलत नाम पर उठ रहे है सवाल!

BCCI: भारत ने ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबलें में बीसीसीआई से एक गलती हुई है।

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
Nitish Reddy

Nitish Reddy

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत ने ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में मयंक यादव और नितीश कुमार रेड्डी ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया। मयंक ने जहां अपने पहले मैच में ही सफलता हासिल करते हुए अपना पहला इंटरनेशनल विकेट लिया, वहीं नितीश रेड्डी एक अलग वजह से सुर्खियों में आ गए।

नितीश रेड्डी ने गेंदबाजी में 2 ओवरों में 17 रन दिए, लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाए। इसके बाद, जब वे चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे, तो उन्होंने 15 गेंदों में नाबाद 16 रन बनाए और एक जोरदार छक्का भी लगाया। हालांकि, उनकी चर्चा का कारण उनका प्रदर्शन नहीं, बल्कि उनकी जर्सी थी। दरअसल, नितीश की जर्सी पर उनका नाम 'नितीश' की जगह 'नितेश' लिखा हुआ था, जिससे सभी में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई कि क्या उन्होंने अपना नाम बदल लिया है।

क्या यह BCCI की बड़ी गलती है? 

नितीश का आधिकारिक नाम 'नितीश' ही है, लेकिन जर्सी पर 'नितेश' लिखा होना संभवतः BCCI की लॉजिस्टिक्स टीम की गलती मानी जा रही है। वर्तमान में एडिडास भारतीय क्रिकेट टीम की किट और जर्सी बनाती है, और यह गलती मैन्युफैक्चरिंग टीम की ओर से भी हो सकती है।

हालांकि, जर्सी पर हुई इस गलती के बावजूद, नितीश रेड्डी अपने इंटरनेशनल डेब्यू पर किए गए प्रदर्शन से संतुष्ट होंगे। आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते हुए उन्होंने 303 रन बनाए और 3 विकेट भी झटके। यदि SRH उन्हें IPL 2025 के लिए रिटेन करना चाहती है, तो फ्रेंचाइजी को कम से कम 11 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। इसके अलावा, हैदराबाद उन्हें 'राइट टू मैच' (RTM) कार्ड के जरिए भी रिटेन कर सकती है।

 

READ MORE HERE :

फैंस को समझना चाहिए की वो हमारे देश का है...’ Harbhajan Singh on HARDIK PANDYA

"रोहित धोनी की तुलना में बेहतर कप्तान के रूप में..." Harbhajan Singh का बड़ा दावा

EXCLUSIVE: रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए Harbhajan Singh ने दिया सुझाव, जानिए क्या कहा!

"भारत ही न 5-0 से जीत जाए.." स्पोर्ट्स यारी से बातचीत के दौरान Harbhajan Singh ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बताया अपना अनुमान

Latest Stories