भारतीय कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) इन दिनों लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन्होंने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करके वापस फॉर्म में आ गए हैं। चेन्नई के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा ने 45 गेंदों पर नाबाद 76 रनों को पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई।

Rohit Sharma ने नायर को लेकर किया पोस्ट

शर्मा का यह प्रदर्शन देख सभी खुश है। बता दें, रोहित शर्मा इस सीजन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे थे। जिसके कारण उनकी पूरी टीम और फैंस सभी निराश थे लेकिन वानखेड़े में हुआ मुकाबला फैंस के चेहरे पर एक बार फिर मुस्कुराहट ले आई है। ऐसे में भारतीय बल्लेबाज़ी कोच अभिषेक नायर को लेकर रोहित का एक पोस्ट चर्चा का विषय बन गया है।

रोहित शर्मा अपने फॉर्म में वापस आने के बाद एक पोस्ट शेयर की जिसमे वह अभिषेक नायर का आभार व्यक्त कर रहे हैं। यह पोस्ट ऐसे समय पर आई है जबकि नायर BCCI मैनेजमेंट में हट चुके हैं। BCCI द्वारा अभिषेक नायर को हटाना अब उन्हें सवालों की कैटेगरी में ला रही है।

Rohit Sharma
Rohit Sharma

नहीं लिया गया Rohit Sharma से सलाह

दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI द्वारा जब नायर को कोचिंग स्टाफ से बाहर किया गया, तब उस समय रोहित शर्मा से कोई सलाह नहीं लिया गया। जबकि अभिषेक नायर को टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम में शर्मा की सहमति से लाया गया था। ऐसे में यह साफ पता चलता है कि टीम मैनेजमेंट और बोर्ड के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

अभिषेक नायर को बाहर निकालने की वजह

रिपोर्ट्स की माने तो, अभिषेक नायर को BCCI द्वारा हटाने की वजह भारतीय टीम का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ख़राब प्रदर्शन बताया जा रहा है। उस दौरान भारतीय टीम 1-3 से शर्मनाक हार के बाद भारत वापस लौटे थे। BCCI ने इन्ही कारणों की वजह से उन्हें बाहर किया है। फिलहाल वह टीम इंडिया से बाहर होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ वापसी की है।

Read More :

Rohit Sharma और विराट कोहली को टी20 से संन्यास के बावजूद कैसे मिला ग्रेड A+ का कॉन्ट्रैक्ट? BCCI ने बताई वजह

IPL 2025: मोहित शर्मा को दिल्ली ने लखनऊ के खिलाफ क्यों किया प्लेइंग 11 से बाहर? जानें क्या है कारण

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।