Table of Contents
Umran Malik: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे तेज गेंदबाज उमरान मलिक फिलहाल अपने करियर के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। पहले तो उन्हें टीम इंडिया से बाहर किया गया और और अभी ऐसी हटके लगाए जा रहे हैं कि बीसीसीआई उन्हें अपने अनुबंधित क्रिकेटरों की सूची से हटा सकती है।
हाल ही में बीसीसीआई ने उन्हें फरवरी 2024 में युवा तेज गेंदबाजों के लिए एक विशेष अनुबंध दिया था जिसके तहत उन्हें अन्य अनुबंधित खिलाड़ियों के सभी लाभ के साथ-साथ सालाना 75 लख रुपए मिलेंगे।
उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए Umran Malik
उमरान मलिक (Umran Malik) अब तक उम्मीद पर खरे नहीं उतरे हैं। आईपीएल 2025 में प्रशासक केकेआर के साथ उनकी तेज गेंदबाजी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन चोट लगने के कारण वह इस सीजन से भी बाहर हो गए हैं।
अब इसके बाद केकेआर ने पूरे सीजन के लिए उनकी जगह बाए हाथ के गेंदबाज चेतन सकारियों को शामिल कर लिया है। 2023 जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर भारत के लिए अपने आखिरी वनडे में उमरान ने तीन ओवर फेक थे जिसमें उन्होंने 27 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले पाए।
घरेलू क्रिकेट में भी रहा संघर्ष
आईपीएल स्टेज पर 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले उमरान (Umran Malik) पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए केवल एक मैच खेल पाए थे। हालांकि 2021 और 2024 के बीच उन्होंने एसआरएच के लिए 26 मैच खेले थे और 29 विकेट लिए थे लेकिन उन्हें लंबे समय तक जगह नहीं मिली।
सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि उमरान (Umran Malik) को घरेलू क्रिकेट में भी संघर्ष करना पड़ा है उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी सीजन में जम्मू और कश्मीर के लिए 5 मैच खेले थे और केवल चार विकेट लिए थे।
बीसीसीआई जल्द कर सकती है अनुबंधों से बाहर
रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के प्रमुख चयन करता अजीत अगरकर ने एक बार उमरान मलिक के लिए उनके प्रतिभा के कारण गेंदबाजी अनुबंध की सिफारिश की थी, हालांकि उन्होंने प्रशंसा को या चयनकर्ताओं का विश्वास नहीं जीता इसी कारण वर्ष कई लोगों को डर है कि बीसीसीआई जल्दी उन्हें अपने आगामी केंद्रित अनुबंधों से बाहर कर सकती है।
READ MORE HERE :
CSK BEST PLAYING XI in IPL 2025: इन दिग्गज खिलाड़ियों को अंतिम 11 से होना पड़ेगा बाहर!
RR BEST PLAYING XI in IPL 2025: सैमसन, जायसवाल और कौन-कौन से धुरंधर होंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा?