Table of Contents
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2025 के घरेलू सत्र का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसमें Team India कुल 12 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलेगी। इस दौरान भारत 4 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की मेजबानी करेगा। घरेलू सत्र की शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी और इसका समापन 19 दिसंबर को होगा। भारतीय टीम पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगी, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज में भिड़ेगी।
Team India की 2 टेस्ट सीरीज:
Team India अपने घरेलू सत्र की शुरुआत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट से करेगी, जो 2 से 6 अक्टूबर तक खेला जाएगा। इसके बाद 10 से 14 अक्टूबर तक कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दूसरा टेस्ट होगा।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज:
इस सीरीज के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की मेजबानी करेगी, जिसमें पहला मुकाबला 14 से 18 नवंबर तक दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में आयोजित होगा। यह पहली बार होगा जब गुवाहाटी में कोई टेस्ट मैच खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज का कार्यक्रम
टेस्ट सीरीज के बाद Team India और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा, जबकि दूसरा वनडे 3 दिसंबर को रायपुर और तीसरा वनडे 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में होगा। विशाखापट्टनम लंबे समय बाद किसी वनडे मैच की मेजबानी करेगा। वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमें 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी, जो 9 दिसंबर से शुरू होगी। इस सीरीज के मुकाबले कटक (9 दिसंबर), न्यू चंडीगढ़ (12 दिसंबर), धर्मशाला (14 दिसंबर), लखनऊ (17 दिसंबर) और अहमदाबाद (19 दिसंबर) में खेले जाएंगे।
Read More Here:
IPL 2025 के बीच तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने किया टीम बदलने का फैसला, अब इस टीम का होंगे हिस्सा
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।