Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मुकाबलों की वनडे श्रृंखला खेलनी हैं। इस सीरीज से पहले भारतीय फैंस को निराशा हाथ लगी है जहां भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में खेलते हुए नज़र नहीं आने वाले हैं।
बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए स्क्वाड से उनका नाम चुपचाप गायब कर दिया है। बीसीसीआई ने 3 फरवरी को एक मीडिया रिलीज डालकर भारतीय टीम की अपडेटेड स्क्वाड शेयर की थी लेकिन इस स्क्वाड में जसप्रीत बुमराह का नाम नहीं था।
भारतीय टीम में हुए ये बदलाव
बीसीसीआई द्वारा अपडेटेड स्क्वाड में टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती को इस सीरीज में मौका मिला हैं। टी20 सीरीज में खेले 5 मुकाबलों में उन्होंने 14 विकेट चटकाए थे। वहीं जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा गया था कि वें पहले और दूसरे मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे लेकिन वें तीसरा मुकाबला खेलने वाले थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम मुकाबले में हुए थे चोटिल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज के अंतिम मुकाबले में जसप्रीत बुमराह को गेंदबाज़ी करते हुए कमर में ऐंठन की समस्या हुई थी जिसके बाद उन्होंने उस मुकाबले में गेंदबाज़ी नहीं की थी। इस मुकाबले के बाद बताया गया था वें चोटिल है और क्रिकेट से कुछ दिनों के लिए दूर रहने वाले हैं।
भारतीय टीम की अपडेटड स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।
Read More Here:
इंग्लैंड सीरीज में Varun Chakravarthy ने बनाया अनोखा कीर्तिमान, अपना ही पिछला रिकॉर्ड किया ध्वस्त
Virat Kohli की जबरदस्त फिटनेस बरकरार, ट्रेनिंग के दौरान सिक्स-पैक एब्स की तस्वीरें हुई वायरल