WTC Final: Team India New Jersey में आएगी नजर, BCCI ने शेयर की नई ट्रेनिंग किट के साथ फोटो

टीम इंडिया अब नए स्पांसर (New Sponsor) एडिडास (Adidas) की जर्सी में नजर आएगी। BCCI ने टीम इंडिया की नई जर्सी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कीं हैं। 

image credit bcci

image credit bcci

New Update

IPL 2023 के बाद टीम इंडिया (Team India) को WTC Final खेलना है। ये मैच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया नई जर्सी (Team India New Jersey) में नजर आएगी, क्योंकि टीम इंडिया के किट स्पांसरशिप में बदलाव हुआ है। टीम इंडिया अब नए स्पांसर (New Sponsor) एडिडास (Adidas) की जर्सी में नजर आएगी। BCCI ने टीम इंडिया की नई जर्सी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कीं हैं। 

ये भी पढ़ें: ECB के साथ अपना अनुबंध खत्म करेंगे Jason Roy, इस लीग से जुडने के लिए लिया निर्णय

BCCI ने नई ट्रेनिंग किट में फोटो शेयर कीं हैं 

image credit bcci

बीसीसीआई ने टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों की नई ट्रेनिंग किट के साथ कुछ फोटो शेयर कीं हैं। हाल ही में टीम इंडिया को एडिडास के रूप में नया किट स्पांसर मिला है। बीसीसीआई ने आज चार तस्वीरें साझा की है,  जिसके कैप्शन में उसने लिखा है,  'नई ट्रेनिंग किट का अनावरण, साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी शुरू'। 

ये भी पढ़ें: Irfan Pathan को है Rohit Sharma की कप्तानी में न खेल पाने का मलाल, वीडियो शेयर कर किया दर्द बयां

इन तस्वीरों में शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव , हेड कोच राहुल द्रविड़, कोच पारस महाम्ब्रे और विक्रम राठौर के साथ सपोर्टिंग स्टाफ के सदस्य भी नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया के कुछ ही सदस्य अभी इंग्लैंड पहुंचे हैं, क्योंकि कई सारे खिलाड़ी अभी आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं। वो इसके बाद इंग्लैंड पहुंचेंगे।  

ये भी पढ़ें: कौन हैं MI के नए यार्कर किंग Akash Madhwal, जिन्होंने Jasprit Bumrah की कमी नहीं खलने दी है

जय शाह ने दी थी नए स्पांसर की जानकारी 

दो दिन पूर्व जय शाह ने ट्वीट करके नए स्पांसर की जानकारी दी थी। अपने ट्वीट में शाह ने लिखा था कि 'बीसीसीआई के साथ किट स्पॉन्सर के रूप में एडिडास के जुडने की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है। हम क्रिकेट (Cricket) के खेल को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और दुनिया के प्रमुख स्पोर्ट्स ब्रांडों में से एक के साथ पार्टनरशिप करने को लेकर उत्साहित हैं। एडिडास आपका स्वागत है।'

ये भी पढ़ें: LSG vs MI: फिर एग्रेसिव हुए Naveen Ul Haq, Rohit Sharma को आउट कर किया इस तरह रिएक्ट

सिर्फ कुछ समय के लिए ही किट स्पॉन्सर बना था किलर 

WTC Final 1

मौजूदा किट स्पॉन्सर किलर (Killer) जीन्स का अनुबंध 31 मई को खत्म हो जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम का किट स्पॉन्सर MPL था, लेकिन उसने बीच में ही इस अनुबंध को खत्म कर दिया था। इसके बाद सिर्फ 5 महीने के लिए किलर जीन्स के साथ BCCI ने किट स्पॉन्सर के तौर पर करार किया था। BCCI की तरफ से अभी तक एडिडास के साथ करार की राशि को लेकर किसी तरह का खुलासा नहीं किया गया है। 

#BCCI #team india #IPL 2023 #wtc final #Team India New Jersey #Adidas #Killer #MPL #New Sponsor
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe