BCCI Team India Fielding Coach Jonty Rhodes: T20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति के बाद भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल इस पद के लिए समाप्त हो रहा है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार गौतम गंभीर ही द्रविड़ के बाद टीम इंडिया के नए हेड कोच बनेंगे। हालांकि इस बीच अब फील्डिंग कोच के बदलाव की भी खबरें तेज हो चुकी है। इसको लेकर भी साउथ अफ्रीका के दिग्गज फील्डर रह चुके जॉन्टी रोड्स का नाम सामने आ रहा है।
Jonty Rhodes बनेंगे भारत के अगले फील्डिंग कोच
आपको बताते चलें कि रोड्स ने इससे पहले 2019 में भारतीय टीम के फील्डिंग कोच के पद के लिए आवेदन किया था, लेकिन तब वे शॉर्टलिस्ट नहीं हो पाए थे। उस दौरान आर श्रीधर को फिर से नियुक्त किया गया, क्योंकि तत्कालीन हेड कोच रवि शास्त्री चाहते थे कि वे उनके कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बनें। बता दें कि हेड कोच आमतौर पर अपने सहायकों को चुनते हैं और शास्त्री के पास एक कोर टीम थी, जिसमें बॉलिंग कोच के रूप में बी अरुण और फील्डिंग कोच के रूप में श्रीधर शामिल थे।
गौरतलब है कि जॉन्टी रोड्स रोड्स को क्रिकेट के इतिहास में सबसे महान आउट-फील्डर्स में से एक माना जाता है, वर्तमान में आईपीएल फ्रैंचाइज़ी लखनऊ सुपर जायंट्स के वे फील्डिंग कोच हैं। इससे पहले भी उन्होंने नौ साल तक मुंबई इंडियंस की टीम के लिए इसी पद पर काम किया था। एलएसजी में उन्होंने गौतम गंभीर के साथ भी काम किया था, जब गौतम टीम के मेंटर थे। 54 वर्षीय गंभीर भारतीय क्रिकेट को अंदर से जानते हैं। ऐसे में उनके कहने पर जॉन्टी को फील्डिंग कोच बनाया भी जा सकता है।
READ MORE HERE :