Jonty Rhodes होंगे भारतीय टीम के अगले फील्डिंग कोच! खबर से मच गया बवाल

BCCI Team India Fielding Coach Jonty Rhodes: अब फील्डिंग कोच के बदलाव की भी खबरें तेज हो चुकी है। इसको लेकर भी साउथ अफ्रीका के दिग्गज फील्डर रह चुके जॉन्टी रोड्स का नाम सामने आ रहा है।

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
BCCI Team India Fielding Coach Jonty Rhodes
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BCCI Team India Fielding Coach Jonty Rhodes: T20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति के बाद भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल इस पद के लिए समाप्त हो रहा है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार गौतम गंभीर ही द्रविड़ के बाद टीम इंडिया के नए हेड कोच बनेंगे। हालांकि इस बीच अब फील्डिंग कोच के बदलाव की भी खबरें तेज हो चुकी है। इसको लेकर भी साउथ अफ्रीका के दिग्गज फील्डर रह चुके जॉन्टी रोड्स का नाम सामने आ रहा है।

Jonty Rhodes बनेंगे भारत के अगले फील्डिंग कोच

रेवस्पोर्ट्स ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि भारत के नए फील्डिंग कोच बनने की दौड़ में जॉन्टी रोड्स के नाम पर विचार किया जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व क्रिकेटर को अभी तक कोई औपचारिक प्रस्ताव नहीं मिला है, लेकिन उनका नाम चर्चा में है। जुलाई से नई कोचिंग टीम कार्यभार संभालेगी। बीसीसीआई इस महीने के अंत से पहले नए हेड कोच की नियुक्ति की घोषणा करेगी और माना जा रहा है कि राहुल द्रविड़ की जगह गौतम गंभीर के नाम का ऐलान होगा।

आपको बताते चलें कि रोड्स ने इससे पहले 2019 में भारतीय टीम के फील्डिंग कोच के पद के लिए आवेदन किया था, लेकिन तब वे शॉर्टलिस्ट नहीं हो पाए थे। उस दौरान आर श्रीधर को फिर से नियुक्त किया गया, क्योंकि तत्कालीन हेड कोच रवि शास्त्री चाहते थे कि वे उनके कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बनें। बता दें कि हेड कोच आमतौर पर अपने सहायकों को चुनते हैं और शास्त्री के पास एक कोर टीम थी, जिसमें बॉलिंग कोच के रूप में बी अरुण और फील्डिंग कोच के रूप में श्रीधर शामिल थे।

गौरतलब है कि जॉन्टी रोड्स रोड्स को क्रिकेट के इतिहास में सबसे महान आउट-फील्डर्स में से एक माना जाता है, वर्तमान में आईपीएल फ्रैंचाइज़ी लखनऊ सुपर जायंट्स के वे फील्डिंग कोच हैं। इससे पहले भी उन्होंने नौ साल तक मुंबई इंडियंस की टीम के लिए इसी पद पर काम किया था। एलएसजी में उन्होंने गौतम गंभीर के साथ भी काम किया था, जब गौतम टीम के मेंटर थे। 54 वर्षीय गंभीर भारतीय क्रिकेट को अंदर से जानते हैं। ऐसे में उनके कहने पर जॉन्टी को फील्डिंग कोच बनाया भी जा सकता है।

 

 

READ MORE HERE :

T20 WC KNOCKOUTS के HERO हैं ROHIT! क्या दिला पाएंगे भारत को WC TITLE

BAN vs NEP: नेपाल को 21 रनों से धूल चटाकर बांग्लादेश ने शाही अंदाज में की सुपर 8 में एंट्री

Points Table T20 World Cup 2024 after PAK vs IRE

PAK vs IRE: बाबर ने 3 विकेट से जीत के साथ पाकिस्तान की शर्मिंदगी बचाई

Latest Stories