BCCI Team India Rohit Sharma Shubman Gill Virender Sehwag: टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल आगामी जिम्बाब्वे दौरे में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे, जिसे इस बात का संकेत माना जा रहा है कि टीम का भविष्य क्या होगा। इस दौरे में 6 से 14 जुलाई के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए टीम के लगभग सभी बड़े क्रिकेटरों (कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली) को आराम दिया गया है। गिल को कप्तान बनाए जाने पर अब पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का बयान सामने आया है।
शुभमन गिल को कप्तान बनाए जाने पर Virender Sehwag की प्रतिक्रिया!
आपको बताते चलें कि जिम्बाब्वे दौरे के लिए शुभमन गिल को कप्तान बनाए जाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने क्रिकबज से कहा, “शुभमन गिल लंबे समय तक टीम का हिस्सा रहेंगे। वह तीनों प्रारूपों में खेलने वाले खिलाड़ी हैं। पिछले साल उनका प्रदर्शन शानदार रहा। वह बदकिस्मत रहे कि 2024 टी20 विश्व कप से चूक गए। मेरे हिसाब से उन्हें कप्तान बनाना सही फैसला है। जब रोहित शर्मा कल कप्तानी छोड़ देंगे, तो शुभमन गिल उनकी जगह कप्तानी के लिए सही विकल्प होंगे।”
गौरतलब है कि जिम्बाब्वे दौरे के लिए 2024 टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले खिलाड़ियों में से किसी को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। गिल, तेज गेंदबाज आवेश खान के साथ भारत के टी20 विश्व कप अभियान के अमेरिकी चरण के लिए यात्रा रिजर्व का हिस्सा थे। जबकि दोनों खिलाड़ी वापस आ गए, रिंकू सिंह अभी भी यात्रा रिजर्व के रूप में मौजूद हैं और उनके जिम्बाब्वे में खेलने की उम्मीद है। संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल, जो टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा हैं, उन्हें भी दौरे के लिए टीम में जगह मिली है।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया:- शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), नीतीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार और तुषार देशपांडे।
READ MORE HERE :