Team India Squad: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, मयंक यादव को किया बाहर!

Team India Squad for South Africa T20 Series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड शुरू होने वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 04 मैचों की टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव की अगुआई में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। CRICKE

author-image
By MAMTA KUMARI
BCCI Team India Squad for South Africa T20 Series Mayank Yadav Injured

BCCI Team India Squad for South Africa T20 Series Mayank Yadav Injured

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Team India Squad for South Africa T20 Series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (यानि बीसीसीआई) ने 08 नवंबर 2024 से शुरू होने वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 04 मैचों की टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव की अगुआई में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। भारत की टीम में अनुभवी खिलाड़ियों और नई प्रतिभाओं का संतुलन है। जिसमें सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और डेब्यू करने वाले रमनदीप सिंह और विजयकुमार व्यशांक जैसे उभरते सितारे शामिल हैं। दरअसल इसमें एक बड़ी अपडेट यह भी है कि तेज गेंदबाज मयंक यादव चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं।

Team India Squad for South Africa T20 Series

आपको बताते चलें कि भारत हाल ही में बांग्लादेश पर निर्णायक जीत हासिल करने के बाद सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। इस सफलता ने टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाया है और बीसीसीआई के चयनकर्ताओं को होनहार नए खिलाड़ियों के साथ प्रयोग करने का मौका दिया है। रमनदीप सिंह और विजयकुमार व्यशाक जैसे खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और इंडिया ए के लिए भी प्रभावित करने के बाद सीनियर टी20 टीम के लिए पहली बार बुलाया गया है। भारत यह सीरीज ऑलराउंडर शिवम दुबे के बिना भी खेलेगा, जो बार-बार पीठ की चोट के कारण खेल से बाहर है, जिसके कारण वह बांग्लादेश सीरीज से भी चूक गया था। दुबे की अनुपस्थिति एक बड़ा झटका है। क्योंकि उनकी पावर-हिटिंग और गेंदबाजी की बहुमुखी प्रतिभा भारत की लाइनअप में गहराई जोड़ती है।

गौरतलब है कि भारत की दक्षिण अफ्रीका सीरीज में कुछ प्रमुख युवा प्रतिभाएं गायब रहेंगी, खास तौर पर तेज गेंदबाज मयंक यादव। हाल ही में 2024 आईपीएल में लगी पीठ की चोट से उबरकर मयंक भारत की बांग्लादेश सीरीज के दौरान एक्शन में लौटे थे। जहां उन्होंने दो मैचों में दो विकेट लेकर प्रभावित किया था। दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए उनके चयन ने उम्मीदें बढ़ा दी थीं, क्योंकि यह भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली उनकी पहली विदेशी श्रृंखला थी। जिससे 22 वर्षीय खिलाड़ी को विभिन्न पिच स्थितियों और उच्च दबाव वाले खेलों के अनुकूल होने का मौका मिला।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का पूरा सक्वाड:- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह (पहली बार बुलाया गया) जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार व्यशाक (पहली बार बुलाया गया), आवेश खान और यश दयाल।

 

 

READ MORE HERE:

चेहरे पर लगी गेंद, निकला खून, लेकिन फिर भी खेलते रहे Sajid Khan, फैंस हुए हैरान!

IND vs NZ 2nd Test: अपने घर पर टेस्ट सीरीज में भारत पर मंडराया हार का खतरा, देखें दूसरे दिन की हाइलाइट्स

IND vs NZ 2nd Test: स्पिन के सामने एक बार फिर से लाचार नजर आए Virat Kohli, मात्र रन बनाकर हुए आउट

IND vs NZ 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया पर मंडराया हार का खतरा, पहली पारी में 156 रन पर सिमटा भारत

#South Africa #Ind Vs Sa #Team India Squad #Team India Squad Announced
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe