BCCI देगा PLAYERS को करोड़ो की कमाई- यह है नया PLAN! RANJI TROPHY

बीसीसीआई डोमेस्टिक क्रिकेट के प्लेयर्स की सैलरी बढ़ा सकता है और बोर्ड ने अजीत अगरकर की चयन समिति को इसके ऊपर सोच विचार करने के लिए कहा है। जल्द ही इसके ऊपर कोई फैसला नहीं सुनाया जाएगा| 

author-image
By Lakshit Mehndhiratta
BCCI.jpg
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

बीसीसीआई डोमेस्टिक क्रिकेट के प्लेयर्स की सैलरी बढ़ा सकता है और बोर्ड ने अजीत अगरकर की चयन समिति को इसके ऊपर सोच विचार करने के लिए कहा है। जल्द ही इसके ऊपर कोई फैसला नहीं सुनाया जाएगा, लेकिन बोर्ड ने इसपर चर्चा करनी शुरू कर दी है। यह इस कारण से किया जा रहा है की, खिलाडी IPL के साथ साथ  DOMESTIC क्रिकेट को भी महत्वता दें| 

BCCI में सभी स्टेट एसोसिएशन के विभाग भी इस बात से सहमत है की डोमेस्टिक क्रिकेट के खिलाड़ियों की सैलरी बढ़नी चाहिए। इस पर भी विचार हुआ है  कि अगर घरेलू खिलाड़ी ने 10 रणजी ट्रॉफी के मैच एक सीजन में खेले रहा हैं तो उसे एक साल में लगभग 1 करोड़ रुपये की कमाई करने की स्थिति में होना चाहिए।

आज के दिन में 40 से अधिक रणजी मैच खेलने वाले खिलाड़ी को एक दिन के 60,000 रुपये, 21 से 40 मैच खेलने वालों को 50,000 रुपये और 20 मैच में खेलने वालों को 40,000 रुपये की धन राशि देता है, जिसमें खिलाड़ी रुपये कमाते हैं। भुगतान के इस पैमाने पर, यदि एक सीनियर खिलाडी की टीम फाइनल में पहुंचती है तो उसे 25 लाख रुपये तक की कमाई होगी, जबकि टीम के अन्य खिलाड़ी 17 लाख रुपये से 22 लाख रुपये के बीच कमाते हैं।

इसके इलावा खिलाडी बाकि आयोजनों से भी कमाई करेंगे - जैसे कि विजय हजारे और मुश्ताक अली जैसे टूर्नामेंट - और इस बात की पूरी संभावना है कि खिलाड़ियों के लिए सैलरी अगले सीजन से बढ़ाई जाएगी। बीसीसीआई इस बात पर योजना बना रही है कि डोमेस्टिक खिलाड़ियों की कमाई कैसे बढ़ाई जाए।

BCCI का यह फैसला लेने का एक बड़ा कारण यह है की खिलाडी टेस्ट क्रिकेट को पूरी तरह से सीरियस लें| इसे पहले देखा गया है की खिलाडी IPL में खेलने के लिए फिट रहने के लिए रणजी के गेम छोड़ रहे थे| साथ ही अब से कुछ महीने पहले बोर्ड ने TEST क्रिकेट खेलने वाले खिलड़िओ की सैलरी भी बढ़ा दी थी| 

जय शाह की घोषणा का स्वागत करते हुए सुनील गावस्कर ने सुझाव दिया था कि घरेलू क्रिकेटरों की फीस दोगुनी या तिगुनी कर दी जाए. "अगर रणजी ट्रॉफी की फीस दोगुनी या तिगुनी की जा सकती है, तो निश्चित रूप से बहुत अधिक लोग रणजी ट्रॉफी खेलेंगे, और रणजी ट्रॉफी से बहुत कम लोग हटेंगे, क्योंकि अगर रणजी ट्रॉफी मैच खेलने की फीस एक अच्छी फीस है , विभिन्न कारणों से कम लोग बाहर निकलेंगे," क्रिकेट के दिग्गज ने पिछले महीने कहा था।

READ MORE HERE: 

RCB हुई बहार, अब ये 4 टीमें करेंगी क्वालिफाई

Unfit Hardik Pandya फ्लॉप!, कहाँ है परफॉर्मेंस, MI के लिए बने सिरदर्दी

हार्दिक और जयसवाल को मिली चेतावनी !! , वर्ल्ड कप से होंगे बाहर ?

JAISWAL ने बढ़ाई BCCI की चिंता, कोहली होंगे बाहर

#BCCI #TEST
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe