BCCI: कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में आतंकवादियों ने 26 बेगुनाह लोगों की जान ले ली। इस हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश में देखने को मिल रहा है। नतीजा यह है कि पाकिस्तान के खिलाफ अब भारत सरकार ने एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है जिसका असर पाकिस्तान के नागरिकों के साथ-साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर भी पड़ने वाला है क्योंकि अब कोई भी भारतवासी पाकिस्तान के साथ किसी तरह का संबंध नहीं रखना चाहता है।
यही वजह है कि अब क्रिकेट फैंस बीसीसीआई से यह गुहार कर रहे है कि पाकिस्तान के साथ किसी भी टूर्नामेंट में न खेले। अगर ऐसा होता है तो फिर आने वाले पांच मुकाबले पाकिस्तान के खिलाफ बीसीसीआई (BCCI) रद्द कर सकता है।
BCCI: भारत-पाकिस्तान के बीच रद्द होंगे 5 मुकाबले

भारत सरकार जिस तरह से पाकिस्तान के खिलाफ सख्ती से पेश आ रहा है, अगर वही रवैया बीसीसीआई (BCCI) ने अपनाया तो यह तय है कि भारत- पाकिस्तान के बीच होने वाले पांच सबसे रोचक और हाई वोल्टेज मुकाबलों को रद्द किया जाएगा। सबसे पहले तो इस साल एशिया कप खेला जाना है जिसकी मेजबानी भारत के पास है लेकिन यह पूरी तरह से भारत में खेला जाएगा या नहीं, इसे लेकर आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
हमेशा की तरह भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। ऐसे में कम से कम इस टूर्नामेंट के दो मुकाबला रद्द हो सकते हैं। फिर महिला वनडे वर्ल्ड कप में भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने हैं। इतना ही नहीं अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है और यहां पर भी भारत- पाक के बीच होने वाले मुकाबले पर ब्रेक लगाया जा सकता है।
पाक के खिलाफ कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं खेलेगा भारत?
भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तो में खटास को लेकर एक दशक से भी ज्यादा समय गुजर चुका है। राजनीतिक मसलों के कारण दोनों देशों के बीच 12 साल से कोई भी घरेलू या द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। दोनों टीमें केवल आईसीसी इवेंट और एशियाई क्रिकेट काउंसिल के मुकाबले में आमने-सामने खेलते नजर आती हैं। अब 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर जो आतंकी हमला हुआ, उसने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान को लेकर विरोध को तेज कर दिया है। ऐसे में कहीं ना कहीं बीसीसीआई (BCCI) पर भी दबाव बढ़ता नजर आ रहा है।
Read Also: हारकर भी बाजीगर बने MS Dhoni, जो आज तक नहीं हुआ वो इस सीजन कर दिखाया
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।