BCCI Took Right Decision Not Sending Team India to Pakistan Security Reasons Debate Broke Out Rachin Ravindra Injury PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान ने जैसी तैयारी की हैं, उन्हें देख लग रहा है जैसे BCCI ने अपनी टीम को सरहद पार ना भेजकर अच्छा ही किया था। ट्राई सीरीज के पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) मैच में रचिन रवींद्र की चोट (Rachin Ravindra Injury) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

BCCI Took Right Decision Not Sending Team India to Pakistan Security Reasons Debate Broke Out Rachin Ravindra Injury PAK vs NZ

रचिन रवींद्र पाकिस्तान के खिलाफ मैच में डीप स्क्वायर लेग पोजीशन पर फील्डिंग कर रहे थे। तभी खुशदिल शाह ने स्लॉग स्वीप शॉट लगाया और गेंद हवा में चली गई। गेंद ज्यादा ऊंची नहीं थी, लेकिन फ्लड लाइट्स की चमक के कारण रवींद्र बॉल को देख नहीं पाए। इसी कारण गेंद सीधे उनके माथे पर जा लगी, कुछ ही सेकेंड बाद रवींद्र का माथा खून से लथपथ नजर आया।

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने रवींद्र की चोट पर एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें बताया गया कि रवींद्र की जांच की जाएगी, लेकिन उनका स्वास्थ्य अभी अच्छा लग रहा है। मगर अभी तक यह कुछ स्पष्ट नहीं है कि रवींद्र ट्राई सीरीज के अगले मैच और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच खेल पाएंगे या नहीं?

BCCI ने लिया था सही फैसला

आपको याद दिला दें कि कुछ समय पूर्व चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल को लेकर घमासान मचा हुआ था। एक तरफ BCCI ने अपनी टीम को सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था, दूसरी ओर PCB भी हाइब्रिड मॉडल स्वीकार ना करने की हठ छोड़ने को तैयार नहीं था। आखिरकार कई हफ्तों की बहस के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाइब्रिड मॉडल की मांग को स्वीकार कर लिया था।

अब रचिन रवींद्र के साथ घटी घटना को देखते हुए लगता है जैसे पाकिस्तान में खिलाड़ी खेलने के दौरान भी सुरक्षित/सेफ नहीं हैं। कहीं ना कहीं ऐसा प्रतीत होता है जैसे बीसीसीआई ने अपनी टीम को पाकिस्तान ना भेजकर सही फैसला लिया था। पाकिस्तान के घटिया इंतजाम का भुगतान अन्य टीमों को भुगतना पड़ रहा है।

Read More Here:

IND vs ENG 2nd ODI: वरुण चक्रवर्ती ने लिया अपना पहला विकेट, Philip Salt का कैच लेकर भेजा सीधे पवेलियन

Rachin Ravindra Injury: PCB की तैयारियों की खुल गई पोल, पाकिस्तान में खिलाड़ियों की सेफ्टी पर सवाल; ICC जल्द ले सकता है कड़ा एक्शन

Steve Smith टेस्ट मैचों में 200 कैच पूरे करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई फील्डर बने, जाने और किसके नाम है यह खिताब

IND vs ENG 2nd ODI: क्या भारत जीतेगी आज का मैच? जानिए Cuttack के मैदान पर TEAM INDIA के इतिहास और प्रदर्शन के बारे में सबकुछ