BCCI Vice President Rajeev Shukla: शुक्रवार, 7 मार्च को घोषणा हुई है कि राजीव शुक्ला, एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) में BCCI की तरफ से एग्जीक्यूटिव बोर्ड मेंबर की भूमिका अदा करेंगे। दूसरी ओर आशीष शेलार को भी एसीसी में बोर्ड का सदस्य बनाया गया है। राजीव शुक्ला अभी BCCI के उपाध्यक्ष भी हैं। बोर्ड द्वारा जारी स्टेटमेंट में बताया गया कि राजीव का अनुभव और लीडरशिप अवश्य ही एशियाई क्रिकेट में भारत के रुतबे को और बढ़ाने में मददगार रहेगी।
बीसीसीआई द्वारा जारी हुई स्टेटमेंट में यह भी लिखा गया कि आशीष शेलार की मौजूदगी एशिया में क्रिकेट की उन्नति के लिए भारत के योगदान को प्रगाढ़ रूप देगी। यह फैसला जय शाह के ICC चेयरमैन बनने के कुछ महीने बाद लिया गया है। आपको याद दिला दें कि आईसीसी के नए चेयरमैन नियुक्त किए जाने से पूर्व जय शाह ACC के अध्यक्ष पद पर भी रह चुके हैं।
BCCI का पूरा स्टेटमेंट
राजीव शुक्ला और आशीष शेलार की एशियाई क्रिकेट काउंसिल में नियुक्ति पर BCCI ने स्टेटमेंट जारी करके लिखा, "बीसीसीआई आपको एशियाई क्रिकेट काउंसिल में अपने प्रतिनिधियों के बारे में जानकारी देना चाहता है। चूंकि जय शाह ICC चेयरमैन का पद संभाल चुके हैं, उनके जाने से ACC बोर्ड में उनका पद खाली हो गया था। राजीव शुक्ला और आशीष शेलार अब ACC बोर्ड के सदस्य होंगे।"
बीसीसीआई ने दोनों को भेजी शुभकामनाएं
बीसीसीआई ने राजीव शुक्ला और आशीष शेलार, दोनों को शुभकामनाएं भेजी हैं ACC बोर्ड के सदस्य के रूप में वे दोनों एशियाई क्रिकेट की उन्नति में बड़ा योगदान देंगे। इस संबंध में बीसीसीआई ने अपनी स्टेटमेंट में लिखा, "बीसीसीआई के सभी अधिकारियों और कर्मचरियों की तरफ से कामना करते हैं कि ACC, एशियाई क्रिकेट की उन्नति के लिए काम करेगा और एशिया में क्रिकेट को बहुत आगे ले जाएगा।"
Read More Here: