भारतीय टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज उन्हें दुनियाभर से शुभकामनाएं मिल रही है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने भी पोस्ट के माध्यम से खास अंदाज में हिट-मैन को शुभकामनाएं दी है।

Rohit Sharma का करियर

रोहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल 1987 में नागपुर में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2007 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। 2007 से लेकर अब तक उन्होंने भारत के लिए 67 टेस्ट, 273 वनडे और 159 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने लगभग 4 हजार से ज्यादा रन बनाएं हैं। इसके अलावा उनके नाम 4 आईसीसी खिताब भी है। उनके नाम कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जिसे आज तक कोई तोड़ नहीं पाया।

BCCI द्वारा रोहित शर्मा को खास अंदाज में बधाई

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रोहित शर्मा के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी है। बीसीसीआई ने एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें रोहित के पूरे करियर को दिखाया गया है। उनकी उपलब्धियों में टी-20 वर्ल्ड कप में जीत, चैंपियंस ट्रॉफी की जीत और 19000 से अधिक रन बनाना शामिल है। इसके अलावा हिटमैन ने 49 शतक भी लगाए हैं। उनके पूरे करियर को दिखाते हुए बीसीसीआई ने एक पोस्ट साझा कर बधाई दी है।

रितिका ने मनाया Rohit Sharma का जन्मदिन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रोहित शर्मा की पत्नी रितिका जयपुर के होटल में अपने पति का जन्मदिन मनाती हुई नज़र आ रही हैं। इस वीडियो पर फैंस बेहद प्यार लुटा रहे हैं।

Read More:

IND vs ENG: जो खिलाड़ी नहीं कर पा रहा 20 ओवर फील्डिंग, वह बनेगा टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरे पर कप्तान!

Chennai Super Kings आईपीएल 2026 में करेगी वापसी, इन 3 अनसोल्ड खिलाड़ियों को खरीद कर जीतेगी छठा खिताब!


खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।