Beau Webster Third Oldest Australian Cricketer to Score Fifty in Debut: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) में ऑस्ट्रेलिया को 2 नए स्टार खिलाड़ी मिल गए हैं। मेलबर्न टेस्ट में सैम कोंस्टस ने अपनी डेब्यू पारी में 60 रन की धुआंधार पारी खेली थी। वहीं जब सिडनी टेस्ट की बारी आई तो मिचेल मार्श को रिप्लेस करते हुए 31 वर्षीय और साढ़े 6 फुट लंबे ब्यू वेबस्टर ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला। उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की पहली पारी में 57 रनों की सधी हुई पारी खेल महफिल लूटी।
Beau Webster Third Oldest Australian Cricketer to Score Fifty in Debut
उन्होंने सिडनी टेस्ट में दूसरे दिन 92 गेंदों में अपनी फिफ्टी को अंजाम दिया। इसी के साथ वो एडम वोजेस और आरोन फिंच के बाद डेब्यू टेस्ट में फिफ्टी लगाने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले आरोन फिंच ने साल 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ 31 साल 324 दिन की उम्र में फिफ्टी लगाई थी। वहीं एडम वोजेस ने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 35 साल 242 दिन की उम्र में डेब्यू फिफ्टी को अंजाम दिया था। वेबस्टर ने यह अर्धशतकीय पारी 31 साल 33 दिन की उम्र में खेली है।
साल 2013 में एश्नट एगर के बाद ब्यू वेबस्टर ऐसे पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी बन गए हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू में छठे या उससे निचले क्रम में 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाया हो। एगर ने 2011 में 11वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 98 रनों की पारी खेली थी। वेबस्टर ऐसे समय बैटिंग करने आए थे जब ट्रेविस हेड के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 39 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे।
वेबस्टर ने 57 रन की पारी खेली और स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर इतने ही रनों की पार्टनरशिप भी की। याद दिला दें कि वेबस्टर ऑस्ट्रेलियाई डोमेस्टिक क्रिकेट में तास्मानिया की टीम के लिए खेलते हैं। उन्होंने शेफील्ड शील्ड 2023-24 ट्रॉफी में ना केवल गेंद बल्कि बैट से भी लाजवाब प्रदर्शन किया था। वो शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी इतिहास में गारफील्ड सोबर्स के बाद ऐसे केवल दूसरे खिलाड़ी बने जिन्होंने इस टूर्नामेंट के इतिहास में 900 रन बनाने के साथ-साथ 30 विकेट भी लिए हैं।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।