Washington Sundar New House Grahapravesam: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के शुरू होने में अब सिर्फ 5 दिन बचे हैं। ऐसे में सभी आईपीएल खिलाड़ी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। लेकिन इन सबके बीच भारतीय टीम के युवा और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के स्टार ऑलराउंडर अपने नए घर के गृह प्रवेश से खुश हैं। यहां हम बात कर रहे हैं वाशिंगटन सुंदर की। जिन्होंने हाल ही में परिवार के साथ नए घर का गृह प्रवेश किया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
Washington Sundar ने किया पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ गृह प्रवेश
तमिलनाडु के 26 वर्षीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) अपने परिवार के साथ नए घर में गृह प्रवेश की खुशी मनाते नजर आए। उन्होंने पारंपरिक भारतीय परिधान में रीति-रिवाजों के साथ पूजा की और घर में प्रवेश किया। तस्वीरों में सुंदर और उनके परिवार को पूजा करते और नए घर की दहलीज पार करते देखा जा सकता है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में सिर्फ एक शब्द लिखा - "Blessings" (आशीर्वाद), जिससे उनकी खुशी और आस्था साफ झलक रही थी।
View this post on Instagram
IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलेंगे सुंदर
आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले यह नई शुरुआत वॉशिंगटन सुंदर के लिए खास मायने रखती है। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने उन पर भरोसा जताते हुए 3.2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। गुजरात फ्रेंचाइजी को उम्मीद है कि यह ऑलराउंडर टीम को मजबूत करेगा और शानदार प्रदर्शन करेगा।
वाशिंगटन सुंदर आईपीएल 2022 से लेकर 2024 तक सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने 2017 में आईपीएल में डेब्यू किया था। सुंदर ने आईपीएल 2024 तक 60 मैच खेले हैं। इन 60 मैचों में उन्होंने 37 विकेट लिए हैं और 378 रन बनाए हैं।
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस का पहला मैच
आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच खेला जाना है। लेकिन गुजरात टाइटंस का पहला मैच 25 मार्च को पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।
Read More Here:
RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता