IPL 2025: आईपीएल 2025 शुरु होने के बाद सभी टीमें जल्द से जल्द अपना विनिंग कॉम्बिनेशन तलाशेगी। इस कड़ी में स्क्वॉड में से 11 बेहतरीन खिलाड़ी चुने जाएंगे, जो इन टीमों की प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाएंगे। हालांकि कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए ऐसा करना कोई आसान काम नहीं रहने वाला है।

दरअसल इस टीम ने अजिंक्य रहाणे के हाथों में टीम की कमान सौंपी है, लेकिन अंतिम एकादश में उनकी जगह बनती हुई नजर नहीं आ रही है। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।

IPL 2025 से पहले केकेआर की बढ़ी सिरदर्दी

पिछले साल दुबई में आयोजित किए गए मेगा ऑक्शन में अजिंक्य रहाणे अपने बेस प्राइस (1.5 करोड़) में बिके। गत विजेता केकेआर ने इस अनुभवी खिलाड़ी को अपनी टीम का हिस्सा बनाया। इसके पीछ शाहरुख खान की मालिकाना वाली टीम की सोच रहाणे को कप्तानी की बागडोर सौंपने की थी।

गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर, जिन्होंने पिछले सीजन में केकेआर की अगुवाई की थी, उन्हें कोलकाता ने रिलीज कर दिया। ऐसे में उनके सामने कैप्टेंसी की समस्या खड़ी थी। रेस में वेंकटेश अय्यर का नाम आगे आ रहा था। हालांकि तीन बार की चैंपियन टीम ने अजिंक्य रहाणे को इसके लायक समझा।

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के दौरान यह टीम रहाणे को अंतिम-11 में कहां उतारेगी, केकेआर के समक्ष यह समस्या खड़ी हो गई है। कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसे रेखांकित किया। दरअसल पारी की शुरुआत करने के लिए क्विंटन डिकॉक व सुनिल नरेन आदर्श खिलाड़ी होंगे।

वहीं तीन नंबर पर वेंकटेश अय्यर फिट बैठते हैं। चौथे नंबर पर मनीष पांडे, पांचवे पर रिंकू सिंह व छठे नंबर पर आंद्रे रसेल परफेक्ट बैठेंगे। उस लिहाज से रहाणे की पोजिशन क्या रहेगी, कोलकाता नाईट राइडर्स को फिलहाल यह तय करना पड़ेगा।

Read More Here:

2010 में धोनी ने किया था सचिन को शर्मिंदा, तब से अब तक रोहित शर्मा ले रहे हैं माही से क्रिकेट के भगवान का बदला, जानिए पूरी कहानी