World cup से पहले सूर्यकुमार यादव ने भरी हुंकार कहां ऐसे ही खेलूंगा

मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया इस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे सूर्यकुमार यादव ने दिया कुछ ऐसा बयान जिससे खुश हो गए भारतीय प्रशंसक।

New Update
SURYAKUMAR YADAV

SURYAKUMAR YADAV STATEMENT AFTER MI WIN VS SRH

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

 

मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया है इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे सूर्यकुमार यादव जिन्होंने बहुत तेजी से शतक भी लगाया। पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जिनको शुरुआत बहुत अच्छी मिली थी और पावरप्ले में बहुत अच्छी बल्लेबाजी भी की थी लेकिन उसके बाद विकेट पर विकेट जाति चली गई आखिर में आकर Hyderabad के कप्तान कमिंस की 17 बालों पर 35 की पारी के बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 173 रन के स्कोर पर पहुंची लेकिन यह मैच जीतने के लिए काफी नहीं था बाद में बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम जो शुरुआत में बहुत लड़खड़ा रही थी सबसे पहले ईशान किशन 9 रन पर अपना विकेट गवा कर चले गए उसके बाद रोहित शर्मा भी चार रन पर अपना विकेट गवा कर चले गए नमन धीर भी 0 पर आउट हो गए लेकिन फिर मैदान में उतरे सूर्यकुमार यादव जिन्होंने 51 बॉल पर 102 रन बनाए और उनका साथ दिया तिलक वर्मा ने जिन्होंने 37 रन की एक अच्छी पारी खेली ।


इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे सूर्यकुमार यादव ने मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बोला कि, "ऐसा मैंने पहली बार किया है जिस मैच में मैं 20 ओवर फील्डिंग भी की है और 18 ओवर बल्लेबाजी भी की है क्योंकि अभी तक सूर्यकुमार यादव इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर ही खेलते आ रहे थे उन्होंने बताया कि जैसे ही मैं बैटिंग करने गया मुझे सिर्फ किसी का साथ चाहिए था मैंने ग्राउंड पर बिताए हुए समय को बहुत इंजॉय किया उन्होंने बताया कि स्कूल के समय से ही वानखेड़े में मैंने बहुत सारे मैच खेले है और जब बॉल सीम होना बंद हो गई थी उसके बाद वह अपने सारे फेवरेट शॉट खेल पाए जिन्हें वह नेट में प्रैक्टिस करते हैं और सूर्यकुमार यादव ने बताया कि वह इसी प्रकार से आगे भी खेलने वाले हैं यही इंटेंट रहेगा उनके खेलने का चाहे वह आईपीएल हो चाहे वह वर्ल्ड कप हो उनका इंटेंट नहीं बदलेगा वह इसी तरीके से फीयरलेस क्रिकेट खेलेंगे।"


Read more here : 

SEHWAG ने MI पर साधा निशाना, MI की बल्लेबाज़ी कर्म पर उठाए सवाल...

7 खिलाड़ी जिनको मिल सकती थी T20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह

RCB vs GT Preview: पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग 11, हेड टू हेड

IPL POINTS TABLE: KKR, RR का प्लेऑफ पक्का, अब CSK ऐसे करेगा क्वालीफाई?

Latest Stories