इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की चोट की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। न्यूजीलैंड दौरे के दौरान उन्हें बाईं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी, जो अब गंभीर हो चुकी है। इस चोट के कारण स्टोक्स को जनवरी में सर्जरी करानी होगी। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि सर्जरी के बाद स्टोक्स को पूरी तरह ठीक होने में कम से कम तीन महीने का समय लगेगा।
न्यूजीलैंड सीरीज में लगी थी गंभीर चोट
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान तीसरे टेस्ट में स्टोक्स की बाईं जांघ के ऊपर हैमस्ट्रिंग चोटिल हो गई। इस चोट के चलते वह तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में मैदान पर नहीं उतर सके थे, और इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा। माना जा रहा है कि जरूरत से ज्यादा गेंदबाजी करने के कारण उनकी पुरानी चोट फिर से उभर आई।
चैंपियंस ट्रॉफी से भी रहेंगे बाहर
इससे पहले अगस्त में भी स्टोक्स द हंड्रेड टूर्नामेंट के दौरान हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझते नजर आए थे। अब सर्जरी के कारण वह भारत दौरे पर होने वाली 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसके साथ ही वह फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी टीम में उपलब्ध नहीं होंगे।
बेन स्टोक्स इंग्लिश टीम के अहम खिलाड़ी हैं। उनके नेतृत्व में इंग्लैंड ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में टीम कैसा प्रदर्शन करेगी, यह देखना दिलचस्प होगा।
READ MORE HERE :
Who is Tanush Kotian? जिन्होंने भारतीय टीम में R Ashwin की जगह को पूरा किया!
BGT के आखरी 2 टेस्ट मैचों के लिए कैसा है TEAM INDIA का पूरा सक्वाड? देखें यहाँ!
BGT Trophy के आखरी दोनों मैच नहीं खेलेंगे Mohammed Shami, फिटनेस से जुडी हुई बड़ी अपडेट आई सामने!
अब कब मैदान पर लौटेंगे Mohammed Shami…? बीसीसीआई ने किया ये बड़ा खुलासा!