4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए एक बुरी आ रही है। CSK के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) टीम के 20 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले आखिरी लीग मैच के बाद स्वदेश वापस लौट जाएंगे। इसकी वजह उनकी फिटनेस की समस्या तो है ही, साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज (Ashes Series) भी है। वो इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए पहले से ही तैयारी करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें- बल्लेबाजी नहीं गेंदबाजी के दम पर प्लेऑफ में पहुंची गुजरात, Hardik Pandya ने किया खुलासा
स्वदेश लौटेंगे स्टोक्स
दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स अब सीएसके के लिए केवल DC के खिलाफ होने वाले मैच के लिए ही उपलब्ध रहेंगे। दिल्ली के खिलाफ होने वाले लीग स्टेज के अंतिम ग्रुप गेम के बाद वो वापस इंग्लैंड लौट जाएंगे। यहां तक कि अगर सीएसके नॉक आउट के लिए क्वालिफाई करता है (जिसकी पूरी संभावना है), तब भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ये चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़ा झटका होगा।
ESPNcricinfo की रिपोर्ट के अनुसार फिटनेस की समस्या से भी जूझ रहे इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स शनिवार के मैच के बाद इंग्लैंड (England) रवाना होंगे। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज की तैयारियों के लिए वो स्वदेश जा रहे हैं। ताकि अगले महीने होने वाली एशेज की तैयारी के लिए खुद को पर्याप्त समय दे सकें। एशेज में उनकी भूमिका अहम होने वाली है। इस सीरीज की शुरुआत 16 जून को हो रही है।
ये भी पढ़ें- 'हम तो डूबेंगे सनम, तुम्हें भी..', प्लेऑफ से बाहर होने के बाद सामने आया मार्करम का रिएक्शन
फिटनेस से जूझ रहे हैं बेन स्टोक्स
इस समय वो फिटनेस की समस्या से भी जूझ रहे हैं और इस कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे हैं। उन्हें प्लेइंग इलेवन में इसलिए शामिल नहीं किया जा रहा है, क्योंकि वो इस समय अपनी चोट के कारण गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। 3 अप्रैल के बाद से स्टोक्स ने पैर की अंगुली की चोट के कारण सीएसके के लिए कोई मैच नहीं खेला। उसके बाद से वो लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं।
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड ने किया 15 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान, बेयरस्टो की वापसी; आर्चर Ashes से बाहर
इस साल ही स्टोक्स चेन्नई के साथ जुड़े थे, जब दिसंबर 2022 में हुई आईपीएल नीलामी में सीएसके ने 16.25 करोड़ में उन्हें खरीदा था। 31 वर्षीय स्टोक्स ने IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सिर्फ दो मैचों में भाग लिया है। इन मैचों में उनका प्रदर्शन बेहद साधारण रहा था। बेन ने बल्लेबाजी में इन मैचों की दो पारियों में 7 और 8 रन बनाए और गेंदबाजी में अपने एकमात्र ओवर में 18 रन दिए।