आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले एक निराशाजनक खबर आई है। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन से दूर रहने का मन बना लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में आगामी बड़ी सीरीज की तैयारियों में जुटना चाहते हैं, जिस कारण वह आईपीएल 2025 में हिस्सा नहीं लेंगे। स्टोक्स ने अपने नाम को मेगा ऑक्शन में नहीं भेजने का फैसला भी कर लिया है।
Ben Stokes नहीं खेलेंगे आईपीएल 2025
रिपोर्ट के मुताबिक, बेन स्टोक्स आईपीएल के आगामी सीजन के लिए मेगा ऑक्शन में अपना नाम शामिल नहीं करेंगे। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान, क्रिकेट के इस सबसे लंबे फॉर्मेट पर ध्यान केंद्रित करने का इरादा रखते हैं, इसलिए वे आईपीएल 2025 में नहीं खेलेंगे।
स्टोक्स का नाम पिछले साल के आईपीएल ऑक्शन में भी नहीं था। उन्होंने आखिरी बार 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल खेला था, जिसमें वे कुछ ही मैच खेल पाए थे और फिर चोट के कारण बाकी सीजन से बाहर हो गए थे। टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देने के चलते उन्होंने आईपीएल 2024 से भी दूरी बनाए रखी थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टोक्स व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी की भी योजना बना रहे हैं। उन्होंने आखिरी टी-20 मुकाबला 2022 में खेला था। वनडे से संन्यास लेने के बाद 2023 वर्ल्ड कप के लिए अपना फैसला पलटते हुए स्टोक्स ने वापसी की थी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी सीरीज
बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड का अगला साल काफी व्यस्त रहने वाला है। इंग्लैंड को अपने घरेलू मैदान पर भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके अलावा 2025 में एशेज सीरीज भी आयोजित होनी है, जो इंग्लैंड और स्टोक्स दोनों के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। आईपीएल के तुरंत बाद भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी, जबकि एशेज सीरीज 21 नवंबर से शुरू होगी और 8 जनवरी को समाप्त होगी।
READ MORE HERE :
MI IPL 2025 RETENTION LIST: जानिए जसप्रीत बुमराह के अलावा मुंबई ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन
CSK IPL 2025 RETENTION LIST: जानिए एमएस धोनी के अलावा चेन्नई ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन
DC IPL 2025 RETENTION LIST: जानिए अक्षर-कुलदीप के अलावा दिल्ली ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन