Ben Stokes करेंगे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वापसी, संन्यास वापस लेने को क्रिकेटर ने की तैयारी

Ben Stokes : इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने एक बार फिर वनडे फॉर्मेट में वापसी की इच्छा जताई है। वे चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी कर सकते हैं। CRICKET

author-image
By Priyanshu Kumar
Ben Stokes

Ben Stokes

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने एक बार फिर वनडे फॉर्मेट में वापसी की इच्छा जताई है। स्टोक्स ने पहले भी कई बार वनडे से संन्यास का ऐलान किया था, लेकिन जरूरत पड़ने पर वह अपना फैसला बदलते रहे हैं। पिछली बार उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले रिटायरमेंट लिया था, लेकिन जब इंग्लैंड को इस बड़े टूर्नामेंट में उनकी जरूरत महसूस हुई, तो उन्होंने संन्यास तोड़कर वापसी की।

वर्ल्ड कप के बाद स्टोक्स ने फिर से वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की बात कही थी, लेकिन अब जब 2025 की चैम्पियन्स ट्रॉफी करीब आ रही है, तो वह एक बार फिर इस फॉर्मेट में वापसी के लिए तैयार हैं। हालांकि, चोट के चलते वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नहीं खेल पाए थे।

Ben Stokes है रिटायरमेंट वापिस लेने को तैयार

मंगलवार को एक इंटरव्यू के दौरान स्टोक्स ने कहा कि अगर टीम मैनेजमेंट से कोई उनकी वापसी के लिए इच्छुक है, तो वह खुशी-खुशी वापसी करेंगे। स्टोक्स ने इंग्लैंड को 2019 वनडे वर्ल्ड कप और 2022 टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई है और अब उनकी नजरें चैम्पियन्स ट्रॉफी पर हैं। उन्होंने यह भी साफ किया कि अब फैसला इंग्लैंड टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम पर निर्भर करता है।

स्टोक्स ने कहा, "अगर ब्रेंडन मैकुलम चाहते हैं कि मैं वनडे क्रिकेट में वापसी करूं, तो मैं तैयार हूं।" यह बयान उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच के दौरान स्काई स्पोर्ट्स पर इंटरव्यू में दिया। इस बातचीत में उन्होंने इंग्लैंड की सफेद गेंद वाली टीम की नई दिशा की तारीफ की और जैकब बेथल जैसे उभरते सितारों का जिक्र किया, जिनके बारे में उन्होंने कहा कि वह भविष्य में एक सुपरस्टार बन सकते हैं।

स्टोक्स ने कहा, "मैंने इंग्लैंड के लिए सीमित ओवरों में काफी क्रिकेट खेला है और इस फॉर्मेट में जो कुछ भी हासिल किया है, उससे मैं बहुत संतुष्ट हूं।" इसके साथ ही उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अगर टीम में उन्हें फिर से शामिल करने की कोई योजना बनती है, तो वह इसे लेकर तैयार हैं।

उन्होंने कहा, "अगर मुझे ब्रेंडन का फोन आता है और पूछा जाता है कि क्या मैं इस फॉर्मेट में वापसी करना चाहूंगा, तो मेरा जवाब निश्चित रूप से हां होगा। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता, तो भी मैं निराश नहीं होऊंगा, क्योंकि इसका मतलब होगा कि कोई और खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहा है। मैं तब आराम से बैठकर उनका खेल देख सकूंगा और उनका समर्थन करूंगा।"

 

READ MORE HERE: 

ENG vs AUS: वनडे क्रिकेट इतिहास में अपने पहले शतक के साथ Harry Brook ने तोड़ी ऑस्ट्रेलिया की विनिंग स्ट्रीक

आज ही के दिन भारत ने जीता था पहला T20 World Cup, फैंस को याद है उस मैच की हर एक बॉल

USA vs UAE: सौरव नेत्रवलकर बने युएसए के हीरो, युएई को दी करारी शिकस्त

'वह तो कोहिनूर है' Ravi Ashwin ने इस भारतीय खिलाड़ी की जमकर की तारीफ, बताया बहुत गहरा राज!

 

#England #Brendon McCullum #ben stokes
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe