Table of Contents
युवा भारतीय बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम ग्राउंड सी में बंगाल के खिलाफ खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया। सीनियर महिला वन-डे ट्रॉफी 2024 में हरियाणा की कप्तानी करते हुए शेफाली ने 197 रनों की विस्फोटक पारी खेली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हाल के खराब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर किए जाने के बाद शेफाली ने इस पारी के जरिए चयनकर्ताओं को जोरदार संदेश दिया है।
रनों की बरसात कर दी शेफाली ने
हरियाणा की पारी के दौरान, शेफाली ने रीमा सिसोदिया के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 173 रनों की अहम साझेदारी की। रीमा ने 72 गेंदों पर 58 रन बनाए। शेफाली ने 115 गेंदों पर 197 रन बनाए, जिसमें 11 छक्के और 22 चौके शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 171 का रहा।
त्रिवेणी वशिष्ठ और सोनिया मेंढिया की 58 रनों की साझेदारी ने भी टीम के स्कोर को मजबूत किया। सोनिया ने 41 गेंदों पर 61 रन ठोके, जिससे हरियाणा ने 389 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। बंगाल की ओर से टी सरकार ने तीन विकेट लिए, जबकि शेफाली का विकेट मीता पॉल ने झटका।
टूर्नामेंट का रोमांच
इस सीनियर महिला वन-डे ट्रॉफी 2024 में कुल 119 ग्रुप स्टेज मुकाबले हो रहे हैं, जो दिल्ली, कोलकाता, चंडीगढ़, रोहतक, अहमदाबाद, राजकोट, गुरुग्राम और झज्जर में खेले जा रहे हैं। टूर्नामेंट का फाइनल 30 दिसंबर को होगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ संघर्ष
शेफाली ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जहां तीन वन-डे मुकाबलों में वे सिर्फ 56 रन ही बना सकीं। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ वन-डे सीरीज से बाहर कर दिया गया। वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही सीरीज के पहले मैच में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारत ने जीत हासिल कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
READ MORE HERE :
Who is Gongadi Trisha? जानिए भारत को अंडर-19 एशिया कप जीताने वाली ‘गोंगडी त्रिशा’ की कहानी!
ICC Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान कौनसी ग्रुप में शामिल, सामने आई बड़ी लिस्ट!
भारतीय महिला टीम ने जीता Under-19 Womens Asia Cup का खिताब, बांग्लादेश को किया पराजित
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।