Bengaluru Blasters vs Hubli Tigers Match 3-3 Super Over: दुनिया भर के क्रिकेट फैंस ने अब तक हजारों क्रिकेट मैच देखे होंगे, जबकि क्रिकेट का रिकॉर्ड रखने वाले कई वरिष्ठ पत्रकारों ने भी लाखों की तादाद में मैचों का आंकड़ा रिसर्च किया होगा। लेकिन आज (शुक्रवार, 23 अगस्त 2024) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऐसा मैच खेला गया, जो शायद इतिहास में कभी नहीं खेला गया होगा। इस मुकाबले में बेंगलुरू ब्लास्टर्स और हुबली टाइगर्स ने तीन-तीन सुपर ओवर (3-3 Super Over) के साथ खेल का अंत किया।
Bengaluru Blasters vs Hubli Tigers Match 3-3 Super Over Full Video
आपको बताते चलें कि महाराजा ट्रॉफी KSCA T20 2024 के 17वें मुकाबले में हुबली टाइगर्स का सामना बेंगलुरू ब्लास्टर्स से हुआ, मुकाबला हद से भी ज्यादा रोमांचक रहा। शुरू से बात करें तो बेंगलुरू ब्लास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जबकि हुबली टाइगर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के बाद 164 रन बनाकर ऑल आउट हो गए।
यहां से बेंगलुरु ब्लास्टर के बल्लेबाजों ने एक अच्छी शुरुआत के बाद अपनी पारी का धीमा अंत किया और 20 ओवर के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 164 रनों तक अपनी टीम के स्कोर को ले जाकर अटका दिया। मुकाबले का असली रोमांच इसी जगह से शुरू हुआ, जब दोनों टीमें पहला सुपर ओवर खेलने के लिए एक दूसरे के आमने-सामने उतरी।
Friday night frenzy at the @maharaja_t20: Not one, not two, but THREE Super Overs were needed for Hubli Tigers to finally win against Bengaluru Blasters 🤯🤯🤯#MaharajaT20onFanCode #MaharajaTrophy #MaharajaT20 pic.twitter.com/ffcNYov1Qf
— FanCode (@FanCode) August 23, 2024
गौरतलाप है कि बेंगलुरु ब्लास्टर ने अपने पहले सुपर ओवर में 10 रन बनाए, इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हुबली टाइगर्स के खिलाफ बेंगलुरु ब्लास्टर के गेंदबाज लविश कुशाल ने 6 गेंद में केवल 10 रन देकर पहला सुपर ओवर टाई करा दिया। इसके बाद हुबली टाइगर्स की फिर से बल्लेबाजी आती है, इस दौरान बेंगलुरु ब्लास्टर के गेंदबाज नवीन एमजी ने 6 गेंद में अपनी टीम के लिए मात्र 8 रन दिए। हैरानी की बात यह रही कि दूसरे सुपर ओवर में हुबली टाइगर्स की तरफ से विधाथ कावेरप्पा ने भी 6 गेंद में केवल 8 रन देकर अपनी टीम की हार टाल दी।
जिससे कि दूसरा सुपर ओवर भी टाई हो गया। इसके बाद फैंस भी कहीं ना कहीं अपने दिल की धड़कनें रोक कर बैठ गए कि आखिर इस मैच का विजेता होगा कौन? 2 सुपर ओवर के बाद हुबली टाइगर्स के गेंदबाज मनवंत कुमार ने तीसरे सुपर ओवर में 6 गेंद में 12 रन दिए। इसके बाद 13 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हुबली टाइगर्स के मनवंत कुमार ने फैंस को हैरान करते हुए ओवर की आखरी बॉल पर चौका लगाकर टीम को तीसरे सुपर ओवर में जीत दिलाई। यह वास्तव में सबसे अद्भुत मैच था।
READ MORE HERE :
Cristiano Ronaldo की पत्नी के आगे अंग्रेजी फिल्मों की हीरोइनें भी फैल, देखें हॉट एंड सेक्सी तस्वीरें और वीडियो
क्या KL Rahul ने लिया रिटायरमेंट ? इस रिपोर्ट में जानिए क्या है पूरा मामला ?
पेरिस ओलिंपिक के बाद Manu Bhaker और Neeraj Chopra की ब्रैंड वैल्यू में आया बदलाव, जानिए नई डील के रेट
Mohammad Rizwan ने रचा इतिहास, कई दिग्गजों को पछाड़कर इस रिकॉर्ड को किया अपने नाम!