IPL 2025: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन समाप्त हो गया है और सभी टीमों ने अपने स्क्वॉड तैयार कर लिए हैं। ऐसे में अब सभी टीमों की कमजोरी और मजबूती की खूब चर्चा हो रही है। इसी कड़ी में आईपीएल के नीलामी के बाद अब सबसे मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण मुंबई इंडियंस का नजर आ रहा है। मुंबई की टीम में जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ी हैं, जो इस गेंदबाजी आक्रमण को और भी अधिक मजबूती प्रदान करता है। इसके अलावा इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी शामिल है, जिनका तेज गेंदबाजी आक्रमण बहुत मजबूत है।
इस आर्टिकल के जरिए हम इस पर करने वाले हैं कि आखिर किस टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण सबसे मजबूत है। इसमें क्रम के हिसाब से सभी टीमों की फ़ास्ट बॉलिंग दी गई है, जहाँ पर उनका तेज गेंदबाजी आक्रमण कितना मजबूत है, उसकी लिस्ट दी गयी है। इस ऑक्शन में सभी टीमों ने अपनी गेंदबाजी पर खास ध्यान दिया है और उसे मजबूत करने की कोशिश की है।
IPL 2025 का सबसे मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण
1. मुंबई इंडिंयस
जसप्रीत बुमराह
ट्रेंट बोल्ट
दीपक चाहर
हार्दिक पांड्या
2. दिल्ली कैपिटल्स
मिचेल स्टार्क
टी नटराजन
मुकेश कुमार /मोहित शर्मा
3. सनराइजर्स हैदराबाद
पैट कमिंस
मोहम्मद शमी
हर्षल पटेल
4. गुजरात टाइटंस
कगिसो रबाड़ा
मोहम्मद सिराज
प्रसिद्ध कृष्णा/जेराल्ड कोएटजी
5. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
जोश हेजलवुड
भुवनेश्वर कुमार
रसिख सलाम/यश दयाल
6. चेन्नई सुपर किंग्स
मथीशा पथिराना
खलील अहमद
नैथन एलिस/अंशुल कंबोज
7. पंजाब किंग्स
अर्शदीप सिंह
मार्को जैंसन
यश ठाकुर/कुलदीप सेन
8. राजस्थान रॉयल्स
जोफ्रा आर्चर
संदीप शर्मा
तुषार देशपांडे/आकाश मधवाल
9. लखनऊ सुपर जायंट्स
मयंक यादव
मोहसिन खान
आवेश खान/आकाश दीप
10. कोलकाता नाइट राइडर्स
हर्षित राणा
वैभव अरोड़ा / उमरान मलिक
एनरिक नार्टेजे / स्पेंसर जॉनसन
READ MORE HERE:
हाइब्रिड माॉडल पर खेली जाएगी Champions Trophy 2025! PCB के साथ बैठक के बाद ICC करेगा ऐलान
'भारत को पाकिस्तान जाना चाहिए...' चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर ये क्या बोल गए Tejashwi Yadav