BGT 2024-25: हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज संपन्न हुई। कंगारुओं ने अपने घर में टीम इंडिया को 3-1 से पराजित कर दिया। बीजीटी 2024-25 (BGT 2024-25) के दौरान व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड टूट गए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने ऑफिशियल एक्स पेज पर एक आंकड़ा जारी किया। ये आंकड़े देखकर आप हैरान रह जाएंगे।

BGT 2024-25 के दौरान व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड टूटे

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज (BGT 2024-25) को फॉक्स क्रिकेट पर करीब 1.4 बिलियन मिनट लाइव देखा गया। साथ ही 13.4 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों ने सेवेन क्रिकेट पर इसे देखा। इसके अलावा सोशल मीडिया पर व्यूज की बात करें तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारिक पेज पर 2 बिलियन से भी अधिक व्यूज आए। बता दें कि यह 2020-21 सीरीज के आंकड़ों से लगभग 50 प्रतिशत अधिक है।

यहां देखें पोस्ट:

कुछ ऐसा रहा इस श्रृंखला का लेखा-जोखा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 22 नवंबर को पर्थ में खेला गया था। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 295 रनों के रिकॉर्ड अंतर से जीत लिया। दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर को एडिलेड में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेटों से इस मैच को अपने नाम कर लिया। तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में 14 दिसंबर से खेला गया। यह मैच बारिश के चलते ड्रॉ हो गया।

चौथा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से भारत को पराजित कर दिया। वहीं सिडनी में 3 जनवरी से आखिरी टेस्ट आयोजित किया गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेटों से मैच जीतकर सीरीज 3-1 से कब्जा लिया।

Read More Here:

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका सीरीज के लिए स्क्वॉड का किया ऐलान, Steve Smith कप्तान, पैट कमिंस समेत ये खिलाड़ी बाहर

Akash Deep Injury Updates: एक महीने के लिए बाहर हुए आकाश दीप, चयनकर्ताओं की बढ़ी मुश्किलें!

NZ vs SL: दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका को 112 रनो से हराकार न्यूज़ीलैंड ने जीती 3 मैचों की वनडे सीरीज!

ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाने के बाद Nitish Kumar Reddy करेंगे Ranji Trophy में वापसी