भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई हैं। दोनों ही टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज़ 22 नवंबर को होने वाला हैं। इस बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए सभी फैन्स काफी उत्साहित हैं क्योंकि इस सीरीज का सभी फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में पिछली दोनों ही सीरीज में हराकार अपनी बादशाहत कायम की थी लेकिन इस बार ये सीरीज और अहम हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए भारत को इस बार टेस्ट सीरीज में 4 मुकाबलों को जीतने की जरुरत हैं।

वहीं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का प्रदर्शन भारत के कुछ अनुभवी खिलाड़ियों के भविष्य का फैसला ले सकती हैं। रवि अश्विन, रविंद्र जडेजा, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों का टेस्ट करियर इस सीरीज पर निर्भर करेगा। इस आर्टिकल में हम इस सीरीज को लेकर सारी जानकारी देंगे।

BGT Trophy : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का शेड्यूल:

इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर को खेला जाएगा वहीं इस सीरीज के सारे मुकाबलों का शेड्यूल कुछ इस प्रकार हैं।

भारत बनाम ऑस्ट्रलिया पहला टेस्ट : 22-26 नवंबर, पर्थ

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट : 06-10 दिसम्बर, एडिलेड

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट : 14-18 दिसम्बर, ब्रिसबेन

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट : 26-30 दिसम्बर, मेलबर्न

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पाँचवाँ टेस्ट : 2-7 जनवरी, सिडनी

BGT Trophy: कहाँ देखें मकाबले

इस सीरीज के सभी ब्राडकास्टिंग राइट स्टार के पास हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस टेस्ट सीरीज का लुप्त आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर उठा सकते हैं। वहीं आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप इन सभी मुकाबलों को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।

BGT Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (वीसी), रवींद्र जड़ेजा, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, विराट कोहली, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हर्षित राणा, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर।

ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड. जोश इंगलिस (विकेट कीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ और मिशेल स्टार्क।


खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।