भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं जहाँ दोनों ही टीमों के बीच 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाने वाला हैं और इस मैच की तैयारियों में दोनों ही टीम लग गई हैं।
इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा था क्योंकि भारतीय टीम के महान स्पिनर रवि अश्विन ने बीच सीरीज में रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। इसके बाद भारतीय टीम के ऊपर उनके रिप्लेसमेंट को तलाशना की जरुरत थी।
भारत के लिए अगले 2 मुकाबलों की स्क्वाड
बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ के अंतिम 2 मुकाबलों के लिए स्क्वाड का एलान कर दिया हैं। इस स्क्वाड में रवि अश्विन के जाने के बाद युवा ऑल-राउंडर तनुश कोटियन को स्क्वाड में शामिल किया गया हैं। इसके अलावा भारत की स्क्वाड में कुछ बदलाव देखने को नहीं मिले हैं।
🚨 NEWS 🚨
— BCCI (@BCCI) December 23, 2024
Border-Gavaskar Trophy: Tanush Kotian added to India’s Test squad. #TeamIndia | #AUSvIND
More Details 🔽
रोहित शर्मा ही भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आने वाले हैं और ऐसा लग रहा है कि वें अपने अभ्यास के दौरान लगे चोट से पूरे तरीके से उभर चुके हैं। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ही उपकप्तान के पद पर नियुक्त हैं वहीं के एल राहुल भी इस मुकाबले के लिए फिट नज़र आ रहे हैं।
भारत की स्क्वाड:
रोहित शर्मा (C), जसप्रित बुमरा (VC), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (WK), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (WK), रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद। सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल, तनुश कोटियन
तनुश कोटियन का कैसा रहा हैं करियर:
तनुश कोटियन के करियर के बारे में बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 33 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबले में उन्होंने 25.70 के औसत से 101 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 2 शतक और 13 अर्धशतक भी जड़े हैं।
READ MORE HERE :
Who is Gongadi Trisha? जानिए भारत को अंडर-19 एशिया कप जीताने वाली ‘गोंगडी त्रिशा’ की कहानी!
ICC Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान कौनसी ग्रुप में शामिल, सामने आई बड़ी लिस्ट!
भारतीय महिला टीम ने जीता Under-19 Womens Asia Cup का खिताब, बांग्लादेश को किया पराजित