भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेला जा रहा हैं। इस सीरीज से सभी फैंस को काफी उम्मीद थी कि दोनों ही टीम उस वक़्त टेस्ट क्रिकेट में सबसे मजबूत टीमों से एक हैं और उस बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियंसशिप की फाइनल भी दांव पर लगा हुआ हैं।

इस सीरीज में भारतीय टीम को शानदार प्रदर्शन करने की जरूरत है क्योंकि अगर भारत को फाइनल के लिए क्वालीफाई करना है तो उन्हें इस सीरीज में 4-1 या 4-0 से जीत अर्जित करने की जरूरत थी। इसी कारण भारत के अनुभवी खिलाड़ियों से इस सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी।

कैसा रहा है इस सीरीज में रोहित- कोहली का प्रदर्शन

इस सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज में रोहित शर्मा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है वहीं विराट कोहली ने कुछ मुकाबलों में अच्छा खेल दिखाया है लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है। उनके खेल से जितनी उम्मीद थी वैसा खेल देखने को नहीं मिला हैं।

इस सीरीज में रोहित शर्मा के प्रदर्शन के बारे में बात की जाए तो रोहित शर्मा का प्रदर्शन बिल्कुल निराशाजनक रहा है। उन्होंने इस सीरीज में अभी तक सिर्फ 22 रन बनाए हैं। उन्होंने सभी पोजीशन में बल्लेबाजी की थी लेकिन उनके बल्ले से रन भी नहीं निकला था।

विराट कोहली के प्रदर्शन कर बारे में बात की जाए तो उंन्होने अभी तक 162 रन बनाए है। उन्होंने पहले मुकाबले में एक शतक जड़ा था जहां काफी समय के बाद उनके बल्ले से कोई शतक जड़ा था। वें बीच बीच मे रन बना रहे हैं।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।