भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर के महीने में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज़ होने वाला है। इस वक़्त टेस्ट क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस टेस्ट सीरीज को सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता माना जाता है जहाँ दोनों ही टीम वर्चस्व हासिल करने के लिए भिड़ते हुए नज़र आती है।
इस बार का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी काफी अहम है क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए भारत को इस सीरीज में काफी मुकाबले जीतने है, वो भी तब जब भारत ने अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना किया है।
IND vs AUS: कब और कैसे देखे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर सीरीज की ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार नेटवर्क के पास है। स्टार स्पोर्ट्स के सभी चैनल पर आप इस मुकाबले का लाइव प्रसारण कर सकते है। वहीं आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इन मुकाबलों को लाइव स्ट्रीम भी कर सकते है।
भारत WTC Points Table पर किस पायदान पर है मौजूद?
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को भारत में 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में पहली बार व्हाइटवॉश का सामना करना पड़ा है। इस सीरीज में हार के बाद भारतीय टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर खिसक गई है। भारतीय टीम अभी 58.33% अंक के साथ दूसरे पायदान पर है वहीं ऑस्ट्रेलिया 62.50% के साथ पहले स्थान पर है।
कैसे पहुँच सकती है भारतीय टीम फाइनल में
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिए भारतीय टीम को क्वालीफाई करने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत को 4 मुकाबले जीतने की जरूरत है वहीं एक मुकाबलें को ड्रॉ भी कराना पड़ेगा।
भारतीय स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमरा (उप-कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, रवींद्र जड़ेजा, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, विराट कोहली, प्रसिद्ध कृष्णा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर
ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड: ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए स्क्वाड का एलान नहीं किया है।
READ MORE HERE :
आईसीसी अब Champions Trophy 2025 Schedule का इस दिन करेगा ऐलान, पढ़ें रिपोर्ट
James Anderson ने क्यों आईपीएल नीलामी में पहली बार लिया भाग? खुद बताया कारण
Ruturaj Gaikwad की वापसी को लेकर कप्तान Suryakumar Yadav ने कहा ‘उसका टाइम आएगा...’