Bhuvneshwar Kumar: टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में 11 सालों तक सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे हैं। इस दौरान वे इस फ्रैंचाइजी के प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं और दो बार पर्पल कैप अपने नाम किया है। इसके अलावा कई मौकों पर भुवि ने हैदराबाद की कप्तानी भी की है और ऐसे में अब इस टीम से उनका नाता टूट गया है।
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भुवि को हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल नहीं किया है और ऐसे वे अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ खेलते हुए नजर आने वाले हैं। भुवनेश्वर अब RCB के लिए खेलने वाले हैं और अब उन्होंने SRH को अलविदा कह दिया है और इस दौरान वे भावुक भी दिखाई दिए हैं।
Bhuvneshwar Kumar हुए भावुक
दरअसल, बेंगलुरु के लिए अब ये तेज गेंदबाज खेलते हुए नजर आने वाले हैं और ऐसे में उन्होंने SRH के लिए अपना आखिरी संदेश लिखा है। भुवि ने अपने आधिकारिक एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि "SRH के साथ 11 अविश्वसनीय सालों के बाद इस टीम को मैं अलविदा कहता हूँ। मेरे पास कभी न भूलने वाली कुछ यादगार यादें है।.
एक चीज मैं कभी नहीं भूल नहीं सकता हूँ और वो है फैंस का प्यार, जो बेहतरीन रहा है। आपका समर्थन मुझे हर समय मिलता रहा है। मैं इस प्यार और समर्थन को हमेशा अपने साथ रखूँगा।"
भुवि ने आईपीएल में अब तक अपने करियर में कुल 176 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7.56 की इकोनॉमी से रन खर्च करते हुए 181 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेस्ठ प्रदर्शन 5/19 रहा है। ऐसे में अब RCB के फैंस को उम्मीद होगी कि वे जिस तरह का प्रदर्शन अब तक हैदराबाद के लिए करते आए हैं, कुछ ऐसा ही बेंगलुरु के लिए भी दिखाएँ।
READ MORE HERE:
RCB फैंस में दिखी हिंदी भाषा के लिए नफरत, Royal Challengers Bengaluru को दे रहे हैं अब ये बड़ी धमकी
Syed Mushtaq Ali Trophy: Hardik Pandya ने बल्ले से मचाई तबाही, 7 छक्के जड़कर अपनी टीम को दिलाई जीत