IPL 2023 के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। मौजूदा टूर्नामेंट में टीम की ये लगातार दूसरी जीत है। सीएसके अब तक खेले 6 में से 4 मुकाबले जीत चुकी है। पिछले साल प्वॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर रहने वाली सीएसके को इस बार प्लेऑफ की रेस का मजबूत दावेदार माना जा रहा है। हालांकि, लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद भी टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है।
दरअसल, स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और एक हफ्ते के लिए टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इस बात की पुष्टि की है। गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में स्टोक्स चोटिल हो गए थे। चेन्नई ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें स्टोक्स सिर्फ 2 ही खेल पाए हैं। इंग्लिश टेस्ट कैप्टन को मिनी ऑक्शन के दौरान सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।
ये भी पढ़ेंः करियर के आखिरी पड़ाव में पंजाब के लिए खेलना चाहते थे हरभजन, बोले...
फ्लेमिंग ने दी अपडेट
शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टेफिन फ्लेमिंग ने कहा-
"बेन स्टोक्स अपनी इंजरी से वापसी कर रहे हैं और वह अभी एक सप्ताह मैदान से बाहर रहेंगे। स्टोक्स की इंजरी हमारे लिए एक झटका, लेकिन उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई है। वह सही होने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं।"
बेन स्टोक्स के अलावा तेज गेंदबाज दीपक चाहर और सिसांडा मगाला भी इंजर्ड है। चाहर हैमस्ट्रिंग की वजह से बाहर है, जबकि मगाला को फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी। टीम के अनकैप्ड खिलाड़ी सिमरजीत सिंह भी तबियत खराब होने के चलते बाहर चल रहे हैं।
धोनी की इंजरी पर भी दिया बयान
आईपीएल 2023 में महेंद्र सिंह धोनी की फिटनेस लगातार चर्चा का कारण बनी हुई है। धोनी घुटने के दर्द से काफी परेशान है। फ्लेमिंग ने धोनी की इंजरी पर बयान देते हुए कहा-
''एमएस बिल्कुल ठीक हैं। वह अपनी चोट को अच्छे से मैनेज कर रहे हैं। वह आने वाले मैचों के लिए भी उपलब्ध है। धोनी को अगर ये पता होता कि वो चोट के कारण योगदान नहीं दे सकते, तो वह खुद ही बाहर बैठ जाते। चिंता की कोई बात नहीं है।''
ये भी पढ़ेंः 'ये मेरे करियर का आखिरी दौर', MS Dhoni ने दिए संन्यास के संकेत; इमोशनल होकर बोले..