दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक टीम की जीत का खाता नहीं खुला है। दिल्ली लगातार 5 मुकाबले हार चुकी है। कोलकाता के खिलाफ मैच से पहले टीम का लाखों का सामान भी चोरी हो गया, जिसमें खिलाड़ियों के 17 बल्लों शामिल थे।
अब टीम का एक स्टार प्लेयर भी चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गया है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, युवा तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी (Kamlesh Nagarkoti) बिना एक भी मैच खेले आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं।
ये भी पढ़ें- DC vs KKR: जीत की तलाश में दिल्ली और कोलकाता, प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव तय
कमलेश हुए चोटिल
23 वर्षीय नागरकोटी पीठ की चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो गए हैं। पिछले साल भी वह बैक इंजरी के चलते इंडियन प्रीमियर लीग का एक ही मैच खेल पाए थे। वैसे कमलेश नागरकोटी और इंजरी का काफी पुराना रिश्ता रहा है। वह पिछले कई सालों से अपनी पीठ की चोट से परेशान है।
2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने कमलेश को 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। मगर बैक इंजरी के चलते वो एक भी मैच नहीं खेल पाए। 2020 में KKR की ओर से उन्हें डेब्यू का मौका मिला और उन्होंने 10 मैचों में 5 विकेट चटकाए। 2021 में कोलकाता के लिए उनको 1 ही मैच खेलने का मौका मिला।
2022 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ गए, उनको 1 मैच खेलने का अवसर भी मिला लेकिन फिर चोट के कारण वह टूर्नामेंट में नजर नहीं आए। इस बार तो वह एक मैच तक ना खेल सके।
ये भी पढ़ें- हार के बाद बल्लेबाजों पर फूटा David Warner का गुस्सा, बोले- अभी भी है वापसी की उम्मीद
देश को जिताया वर्ल्ड कप
लगातार होती बैक इंजरी ने कमलेश नागरकोटी के क्रिकेटिंग करियर पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। 2018 में इनको टीम इंडिया के फ्यूचर के तौर पर देखा जाता था। याद दिला दें कि 2018 में जब पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 विश्व कप जीता था। उस समय कमलेश भी टीम इंडिया का हिस्सा थे।
अंडर-19 वर्ल्ड कप के 6 मैचों में युवा तेज गेंदबाज ने 16.33 की शानदार औसत से कुल 9 विकेट अपने नाम किए थे।
केकेआर से मैच
दिल्ली कैपिटल्स गुरुवार को आईपीएल 2023 में अपना छठा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लगातार 5 बार के बीच दिल्ली के लिए आज का मैच जीतना काफी अहम हो जाता है। अगर वॉर्नर एंड कंपनी ये मुकाबला भी हार गई, तो टीम के लिए प्लेऑफ का सफर बहुत ही ज्यादा कठिन हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- खतरे में पोंटिंग की कुर्सी... दिल्ली कैपिटल्स के खराब प्रदर्शन से फ्रेंचाइजी नाखुश, कोचिंग स्टाफ होगा कम