IPL 2023 के बीच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। गौरतलब है कि सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान राहुल चोटिल हो गए थे। फील्डिंग करते वक्त उनकी जांघ में गंभीर चोट लग गई थी।
राहुल के अलावा टीम के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) भी कंधे की चोट के चलते आगे के मैच नहीं खेल पाएंगे। दोनों खिलाड़ी गुरुवार को बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में स्कैन के लिए मुंबई रवाना होंगे। केएल राहुल की गैरमौजूदगी में ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) लखनऊ की कमान संभालेंगे।
ये भी पढ़ें- LSG को लगा बड़ा झटका, स्टार तेज गेंदबाज पूरे टूर्नामेंट से बाहर; कंधे में लगी गंभीर चोट
Wishing K L Rahul sir a speedy recovery. 🙏#KLRahul #RCBVSLSG pic.twitter.com/BM5Wso7jZQ
खतरे में WTC Final
आईपीएल के बाद भारतीय टीम को जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है। केएल राहुल और जयदेव उनादकट दोनों खिलाड़ी फाइनल के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का हिस्सा है। पीटीआई के खबर के मुताबिक, राहुल का फाइनल तक फिट हो पाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। हालांकि, उनादकट के फाइनल से पहले फिट होने की उम्मीद जताई जा रही है।
टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड में ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट का फाइनल खेलती नजर आएगी। हालांकि, राहुल और उनादकट की इंजरी ने टीम इंडिया और फैंस के लिए परेशानी खड़ी कर दी है।
सामने आया बोर्ड का बयान
बीसीसीआई के एक सदस्य ने पीटीआई को दिए बयान में कहा-
''केएल राहुल इस समय लखनऊ में टीम के साथ है, लेकिन वह बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेल जाने वाले मैच के बाद गुरुवार को लखनऊ का कैंप छोड़ देंगे। उनका स्कैन मुंबई में बीसीसीआई द्वारा नामित चिकित्सा सुविधा में किया जाएगा। राहुल और जयदेव अब बीसीसीआई की देखरेख में रहेंगे।''
सूत्र ने यह भी पुष्टि की कि अब तक कोई स्कैन नहीं किया गया है। उनके अनुसार,
"जब किसी को इस तरह की चोट लगती है, तो उस क्षेत्र में और उसके आसपास काफी मात्रा में दर्द और सूजन होती है। सूजन को ठीक होने में लगभग 24 से 48 घंटे लगते हैं और उसके बाद ही आप स्कैन कर सकते हैं।''
See you back on the field soon @JDUnadkat
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2023
Wishing a quick recovery to the left-arm pacer 👍🏻👍🏻#TATAIPL | #LSGvRCB pic.twitter.com/w57d7DMadN
उन्होंने आगे कहा,
"चूंकि वह टेस्ट टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य है, इसलिए यह समझदारी होगी कि वह आगे से आईपीएल में हिस्सा न ले। स्कैन में चोट की गंभीरता का पता चलने के बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम कार्रवाई का फैसला करेगी।"
उनादकट को लेकर सूत्र ने कहा-
"हां, यह अच्छी बात है कि जयदेव को डिसलोकेशन नहीं है लेकिन कंधा अच्छी स्थिति में नहीं है और जहां तक इस सीजन की बात है तो वह अब आईपीएल नहीं खेल सकते हैं। साथ ही हम यह भी नहीं कह सकते कि वह डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए समय पर फिट हो जाएगा या नहीं।"
ये भी पढ़ें- फिर बोला Pujara का बल्ला... काउंटी क्रिकेट में जड़ा दूसरा शतक, WTC Final से पहले भारत के लिए अच्छे संकेत