PBKS vs LSG: कैच लेने के चक्कर में चोटिल हुए मार्कस स्टोइनिस, खुद दिया इंजरी पर अपडेट

पंजाब की पारी के में Marcus Stoinis चोटिल हो गए। स्टोइनिस गेंदबाजी कर रहे थे और 5वीं गेंद पर अथर्व तायडे ने तेज शॉट खेला, मार्कस ने अपने बाएं-हाथ से रोकने की कोशिश की, लेकिन खुद को चोटिल कर लिया।

New Update
Marcus Stoinis

Marcus Stoinis

IPL 2023 के 38वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) का बल्ला जमकर बोला। स्टोइनिस ने मोहाली के मैदान पर पंजाब किंग्स के खिलाफ आतिशी पारी खेली। उन्होंने मात्र 40 गेंदों पर 77 रन जड़े। 180 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी में मार्कस के बल्ले से 6 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले। बल्ले से धमाल मचाने के बाद वह गेंद से भी 1 विकेट लेने में सफल रहे और LSG की जीत में सबसे अहम भूमिका निभाई। स्टोइनिस को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। हालांकि, मैच के दौरान स्टोइनिस खुद को चोटिल भी करा बैठे।  

ये भी पढ़ेंः शिखर धवन ने बताया कहां हुई पंजाब से चूक, LSG से मिली हार के बाद बोले- 'रणनीति हमारी फेल रही'

स्टोइनिस को लगी चोट 

दरअसल, पंजाब किंग्स की पारी के तीसरे ओवर में मार्कस स्टोइनिस चोटिल हो गए। स्टोइनिस गेंदबाजी कर रहे थे और ओवर की पांचवीं गेंद पर अथर्व तायडे ने तेज शॉट खेला, मार्कस ने अपने बाएं-हाथ से रोकने की कोशिश की, लेकिन खुद को चोटिल कर लिया। स्टोइनिस का उंगली में चोट लगी, जिसके बाद उन्हें मैदान पर दर्द से कहराते हुए भी देखा गया। इसके बाद वह अपना ओवर पूरा किए बिना ही मैदान से बाहर चले गए।

उंगली का होगा स्कैन

पोस्ट मैच सेरेमनी में जब मार्कस स्टोइनिस को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेने के लिए बुलाया गया, तो उन्होंने कहा-

''उंगली ठीक है। यह अब बेहतर है। हम स्कैन कराएंगे।''

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टोइनिस को चोट गंभीर नहीं है और वह टीम के अगले मैच में भी खेल सकते हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स अपना अगला मुकाबला सोमवार, 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोग (RCB) के खिलाफ खेलेगी। 

शानदार फॉर्म में हैं स्टोइनिस 

33 वर्षीय मार्कस स्टोइनिस फिलहाल कमाल की फॉर्म में हैं। आईपीएल 2023 के 8 मैचों में वह अब तक लगभग 31 की औसत से 216 रन बना चुके हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 155.40 का रहा। गेंद से भी स्टोइनिस ने 13.80 की औसत से 5 विकेट अपने नाम किए हैं। 

लखनऊ सुपर जॉयंट्स फिलहाल प्वॉइंट्स टेबल में 10 अंकों दूसरे पायदान पर है। टीम 8 में से 5 मुकाबला जीत चुकी है और प्लेऑफ की रेस में धीरे-धीरे अपनी स्थिति मजबूत कर रही है।

ये भी पढ़ेंः PBKS vs LSG: पंजाब की घर पर शर्मनाक हार, लखनऊ ने 56 रन से हराया

Latest Stories