Jasprit Bumrah: आईपीएल शुरु होने में एक हफ्ते का समय शेष रह गया है। 22 मार्च को दुनिया की सबसे बड़ी लीग शुरु हो रही है। सभी टीमें आगामी संस्करण के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है। वहीं इसी बीच मुंबई इंडियंस के खेमे से एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है।

इसके मुताबिक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आईपीएल 2025 के शुरुआत कुछ मुकाबले नहीं खेलेंगे। ये मैच चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता नाईट राइडर्स जैसी बड़ी टीमों के साथ होने वाला है। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।

Jasprit Bumrah आईपीएल के इन मैचों से हुए बाहर

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की फिटनेस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो 31 वर्षीय पेसर इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण का स्टार्ट नहीं कर सकेंगे। दाएं हाथ के यॉर्कर स्पेशलिस्ट शुरुआत के 5 मुकाबलों में मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं रहेंगे।

इनमें 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाला मैच, 29 मार्च को गुजरात टाइटंस, 31 मार्च को केकेआर, 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और 7 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ मुकाबला शामिल है। इन सभी मैचों में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को बुमराह के बिना ही उतरना होगा।

इस दिन मैदान पर उतरेंगे यॉर्कर स्पेशलिस्ट

वहीं ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि 13 अप्रैल, 2025 को मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स में जसप्रीत बुमराह खेलते हुए नजर आएंगे। दरअसल ये खिलाड़ी अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। भारतीय गेंदबाज पीठ के निचले हिस्से में इंजरी से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान आखिरी मैच में बुमराह चोटिल हो गए थे।

इसके चलते भारत के नंबर-1 बॉलर पाकिस्तान और दुबई में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शिरकत नहीं कर सके थे।

Read More Here:

यदि बारिश के कारण WPL Final 2025 का मैच रद्द होता है, तो किसे मिलेगा इस बार का खिताब? समझिए नियम के सारे भेद!