विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और इरफ़ान दोनों को रावलपिंडी में खेले गए तीसरे मैच में हैमस्ट्रिंग की चोट का सामना करना पड़ा, जहां दूसरी ओर न्यूजीलैंड टीम ने सात विकेट से जीत हासिल करके इस पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली
PAK vs NZ: पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा कि पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Rizwan) और इरफान खान (Irfan Khan) को चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज (T20I Series) से बाहर कर दिया गया है। मोहम्म्द रिज़वान और इरफ़ान दोनों को रावलपिंडी में तीसरे मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट का सामना करना पड़ा, जहां दूसरी ओर न्यूजीलैंड टीम (Newzealand Team) की ने सात विकेट से जीत हासिल कर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।
इस सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द होने से पहले केवल दो गेंदों तक चला था।
इसकी जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानि पीसीबी ने बुधवार को दी जिसमें उन्होंने कहा, "रिपोर्टों के मुताबिक रिजवान हैमस्ट्रिंग की चोट आई है वो भी तीसरे टी20 मैच के दौरान उन्हें हुई थी वहीं पाकिस्तान टीम(Pakistan Team) मैनेजमेंट की पुष्टि बाद, दोनों खिलाड़ियों को आराम देने का निर्णय लिया गया है।"
दोनों ही खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले आगे के मैचों के लिए आराम देने को कहा गया है और ये मैच गुरुवार और शनिवार को होंगे
इसमें कहा गया है कि दोनों लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपने स्वास्थ्य पर काम करेंगे।
बता दे की, ये पाकिस्तान की टीम को तीसरा बड़ा झटका मिला है क्योंकि इससे पहले भी विकेटकीपर-बल्लेबाज आजम खान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही टीम बाहर हो गए थे और इसके बाद अब विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप हसीबुल्लाह खान को रिप्लेसमेंट के रूप में चुना गया है, वहीं टी20 सीरीज का चौथा और पांचवा मैच लाहौर में होगा और इन आखिरी दो मैचों में विकेटकीपर की अहम भूमिका की संभावना है।
READ MORE HERE:
Rishabh Pant के T20 World Cup में ना खेलने से हो सकता है नुकसान?:COACH
DC vs GT: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने गुजरात टाइटंस को 4 रन से हराया
Rishabh Pant और Axar Patel ने GT को फोड़ा, वर्ल्ड कप की जगह करी पक्की!
IPL POINTS TABLE: DC की जीत, CSK का फायदा! बदला पॉइंट्स टेबल का हाल