T20 वर्ल्ड कप 2024 के अगस्त से पहले पाकिस्तान की T20 टीम को एक बड़ा झटका लगा है। जहां आईसीसी T20 रैंकिंग में पाकिस्तान की टीम को दो पोजीशन नीचे कर दिया गया है। अभी हाल में ही पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के सामने पांच मुकाबले की एक श्रृंखला खेली जो दो- दो की बराबरी पर रही।
जहां पाकिस्तान ने आपसे कुछ दिन पहले ही अपनी इंग्लैंड और आयरलैंड के सामने होने वाली T20 सीरीज के लिए 18 खिलाड़ियों की स्क्वायड का ऐलान किया है। जिसमें से 15 खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप में हमें खेलते हुए नजर आने वाले हैं। तो आज आईसीसी ने अपनी सालाना T20 रैंकिंग के बदलाव में बड़े उतार-चढ़ाव कर दिए हैं।
आपको बता दे इससे पहले पाकिस्तान की टीम T20 रैंकिंग में नंबर पांच की पोजीशन पर काबिज थी। लेकिन नहीं रैंकिंग के बदलाव के बाद अब पाकिस्तान की टीम नंबर 7 पर आ गई है। जहां 37 मुकाबले के साथ पाकिस्तान के 247 रेटिंग पॉइंट है।
पिछले T20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की टीम T20 की टॉप दो टीमों में हुआ करती थी।
इसके साथ T20 रैंकिंग में और भी काफी बदलाव आए हैं। ऑस्ट्रेलिया आप नंबर तीन से नंबर दो की पोजीशन पर आ गई है। साउथ अफ्रीका नंबर 6 से नंबर चार की पोजीशन पर आ गई है। वेस्ट इंडीज नंबर 7 से नंबर 6 की पोजीशन पर आ गई है। जबकि इंग्लैंड एक पोजीशन नीचे गिर के नंबर दो से नंबर तीन पर पहुंच चुकी है। न्यू जीलैंड की टीम नंबर 4 से नंबर पांच की पोजीशन पर आ गई है। T20 रैंकिंग में नंबर एक के पायदान पर पहले भी भारत था और अभी भारत ही मौजूद है। जहां 47 मुकाबले में भारत के पास 264 रेटिंग पॉइंट है।
आपको बता दे T20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से होगी। जहां आईसीसी के T20 रैंकिंग की टॉप 20 टीमें हमें खेलते हुए नजर आएंगी।।
Read more here :
बीमारी से जूझ रहे SIRAJ ने कैसे जिताया RCB को MATCH
अब क्या तालियां बजाएं" Virat के स्ट्राइक रेट वाले जवाब पर भड़के गावस्कर
जीत के बाद SIRAJ हुए भावुक, दिया दिल जीतने वाला बयान
LSG VS KKR FANTASY PREDICTION AND DREAM11 TEAM
PAKISTAN | INDIA | ICC T20 RANKINGS | icc t20 world cup 2024