पंजाब को बड़ा झटका 6 खिलाड़ी हुए आईपीएल से बाहर IPL 2024 - PBKS

आईपीएल में प्लेऑफ की रेस से बाहर चल रही पंजाब किंग्स की परेशानियां और भी ज्यादा बढ़ गई है। पंजाब किंग्स के छह अनुभवी खिलाड़ी अब आईपीएल से बाहर होने की कगार पर है। पंजाब को हैदराबाद के खिलाफ आखिरी मुकाबले में एक नया कप्तान उतरना होगा।

author-image
By Lakshit Mehndhiratta
New Update
PUN.jpg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आईपीएल 2024 के ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में अपने 6 स्टार खिलाड़ियों के बिना उतरेगी पंजाब किंग। टीम की अगवाही किसी ने कप्तान के हाथों में होगी। पंजाब के तमाम खिलाड़ी इंजरी या फिर किसी और समस्या के चलते हैदराबाद के खिलाफ होने वाले आखिरी मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। 


प्लेऑफ की रेस से बाहर चल रही पंजाब किंग्स की टीम को एक और बड़ा झटका लग गया है। जहां आखिरी मुकाबले के लिए पंजाब के तमाम खिलाड़ी उपलब्ध नहीं रहने वाले हैं। टीम के आधिकारिक कप्तान शिखर धवन पहले ही इंजरी से जूझ रहे हैं फोन में राम पिछले एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है धवन ने पंजाब के लिए कोई भी मुकाबला नहीं खेल है। धवन की गैर मौजूदगी में सैम करन टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। राजस्थान के खिलाफ मुकाबले के बाद वह भी अपने देश वापस इंग्लैंड चले जाएंगे। ऐसे में आखिरी मुकाबले के लिए पंजाब के पास कोई भी अनुभवी कप्तान नहीं होगा। ऐसे में पंजाब की कप्तानी जितेश शर्मा कर सकते हैं।

यह 6 खिलाड़ी नहीं होंगे उपलब्ध 
-लियम लिविंगस्टोन 
-सैम करन 
-शिखर धवन 
-कागिसो राबड़ा
-जॉनी बियरस्टो 
-क्रिस वोक्स

Punjab Kings Playing 11 vs Gujarat Titans- IPL 2024, Match 17

शिखर धवन अपनी इंजरी के कारण बचे हुए दोनों मुकाबला नहीं खेलेंगे। सम लिविंगस्टन और जॉनी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली इंग्लैंड की सीरीज में शामिल होने के लिए जा रहे हैं। रबाडा को पैर में इंजरी हुई है। जबकि क्रिस वोक्स के पिता का बीते दिनों देहांत हो गया था। जिसके चलते पंजाब किंग्स के पास आखिरी मुकाबले में हैदराबाद के सामने अपने 6 स्टार खिलाड़ी नहीं होंगे। 

पंजाब को आज राजस्थान के खिलाफ मुकाबला खेलना है जो की सैम करन और जॉनी बेयरस्टो का आखिरी मुकाबला होगा। पंजाब की टीम पहले से ही आईपीएल की प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। प्वाइंट्स टेबल के दसवें नंबर पर मौजूद पंजाब की टीम ने अभी तक की सीजन में केवल चार मुकाबले जीते हैं।


READ MORE HERE :-
INDIAN TEAM का COACH बनने के लिए IPL छोड़ देगा यह CSK दिग्गज

POINTS TABLE - DC ने पलटा POINTS TABLE, PLAYOFF के लिए भिड़ेंगे 4 टीम

DC VS LSG MATCH HIGHLIGHT- DC ने करा LSG को PLAYOFF'S की दौड़ से बहार

T20 World Cup में NO रिज़र्व डे, क्यों ICC ने लिए बड़ा फैसला, जानें कारण

shikhar dhawan | Sam Curran | kagiso rabada

Latest Stories