IPL 2025 के शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं, लेकिन उससे पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को तगड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के घातक गेंदबाज ब्राइडन कार्स चोट (Brydon Carse) के कारण आईपीएल 2025 सीजन से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह हैदराबाद टीम ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी वियान मुल्डर को रिप्लेसमेंट घोषित किया है।

इंग्लैंड के गेंदबाज ब्राइडन कार्स को सबसे पहले इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के दौरान पैर की समस्या झेलते देखा गया था। उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उनके पैर के अंगूठे की चोट ने गंभीर रूप ले लिया था। इसी चोट के कारण वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद स्वदेश लौट गए थे। कहीं ना कहीं यही कारण रहा कि कार्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 7 ओवर गेंदबाजी करके 69 रन लुटा दिए थे।

SRH ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन में ब्राइडन कार्स पर लुटाए थे एक करोड़ रुपये

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद फ्रैंचाइजी ने Brydon Carse पर एक करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। उनका टी20 रिकॉर्ड काफी बढ़िया रहा है। वो गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं और अब तक अपने 82 टी20 मैचों के करियर में 53 विकेट लेने के साथ-साथ 783 रन भी बनाए हैं। ब्राइडन ने अपने टी20 करियर में 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका रोल इसलिए अहम हो जाता है क्योंकि वो टीम को बल्लेबाजी में गहराई प्रदान करते हैं।

रिप्लेसमेंट ने कर दी SRH की बल्ले-बल्ले

ब्राइडन कार्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद ने दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर खिलाड़ी वियान मुल्डर को चुना है। दक्षिण अफ्रीका के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने तक वियान मुल्डर ने 3 मैचों में कुल 6 विकेट लिए थे, हालांकि उन्हें ज्यादा बैटिंग नहीं मिल पाई। उनका टी20 रिकॉर्ड ब्राइडन कार्स से काफी अच्छा है।

मुल्डर ने अब तक एक बेहतरीन ऑलराउंडर का रोल अदा करते हुए टी20 करियर में 128 मैच खेलकर 67 विकेट लिए हैं। इसके साथ ही वो टी20 मैचों में 2,172 रन बना चुके हैं। इस रिप्लेसमेंट को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि IPL 2025 में SRH की बल्ले-बल्ले होने वाली है।

Read More Here:

Mohammed Shami के रोजा ना रखने पर भड़के मौलाना, बोले- खुदा की बारगाह में होगी पूछताछ