Rachin Ravindra: पिछले दिनों पाकिस्तान में चल रही ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के युवा क्रिकेटर रचिन रविंद्र बुरी तरह चोटिल हो गए। दरअसल पाकिस्तान के विरुद्ध मैच नंबर-1 में फील्डिंग करते हुए गेंद उनकी आंख के बिल्कुल नजदीक सिर पर लगी। इसके बाद वह दर्द से कराहते हुए जमीन पर गिर गए थे और उन्हें फौरन मैदान से बाहर ले जाया गया। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पूर्व कीवी ऑलराउंडर की चोट पर बड़ी अपटेड सामने आ रही है। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसके बारे चर्चा करने वाले हैं।

Rachin Ravindra की चोट पर बड़ी अपडेट आई सामने

पाकिस्तान में हुए त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान रचिन रविंद्र के चोटिल होने के बाद न्यूजीलैंड की मुसीबतें बढ़ गई थी। दरअसल इसके कुछ ही दिनों बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होना था। वहीं टूर्नामेंट के ओपनर यानि पहले ही मुकाबले में वह खेलने उतरती। अब जबकि चैंपियंस ट्रॉफी शुरु होने में एक ही दिन बाकी है, रचिन की इंजरी पर स्पष्टीकरण आया है।

इसके मुताबिक ये धुरंधर खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ 19 फरवरी को होने वाले टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा होंगे। रचिन रविंद्र अब पूरी तरह से फिट हैं और मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। बता दें कि वह डेवन कॉनवे के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं। साथ ही वह अपनी स्पिन का भी जादू चलाते हुए दिखेंगे।

यह मैच कराची नेशनल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। न्यूजीलैंड का पलड़ा इस मैच में भारी नजर आ रही है। गौरतलब है कि इस टीम ने ट्राई सीरीज के दौरान पाकिस्तान को दो दफा मात दी थी।

Read More Here:

IPL 2025: बीसीसीआई ने किया आईपीएल 2025 के लिए शेड्यूल का एलान, देखें पूरा शेड्यूल!

MI vs CSK IPL 2025: आईपीएल 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला, जानें कब और कहां खेलने उतरेगी दोनों टीमें

IPL 2025 में कब किसका सामना करेगी चेन्नई सुपर किंग्स, देखें पूरा शेड्यूल!

"धोनी दुनिया के..." Dwayne Bravo ने हालिया इंटरव्य में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी, बुमराह की बॉलिंग को लेकर दिया बड़ा बयान