बड़ा खुलासा: IPL 2024 में CSK की RCB से हार के बाद MS Dhoni ने गुस्से में तोड़ा था टीवी, पढ़िए पूरी खबर!

IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से अपना आखिरी लीग मैच हारने के बाद एमएस धोनी ने गुस्से में एक टीवी तोड़ दिया था। बता दें कि इस हार के बाद बैंगलुरु प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई थी, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स इस संस्करण से बाहर हो गई थी।

Cricket

IPL 2024 के प्लेऑफ में RCB से हारी थी CSK

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

RCB vs CSK in IPL 2024: ‘स्पोर्ट्स यारी’ से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान एक भारतीय पत्रकार ने दावा किया है कि 18 मई 2024 को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से अपना आखिरी लीग मैच हारने के बाद एमएस धोनी ने गुस्से में एक टीवी तोड़ दिया था। बता दें कि इस हार के बाद बैंगलुरु प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई थी, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इस संस्करण से बाहर हो गई थी।

 

RCB से हारने के बाद माही का दिखा रौद्र रूप

आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हराया था। दरअसल, 219 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए 201 रन बनाने थे। हालांकि, CSK अपने निर्धारित ओवर में सात विकेट खोकर 191 रन ही बना पाई। इस मुकाबले में धोनी ने 13 गेंदों पर 25 रन बनाए, लेकिन आखिरी ओवर में यश दयाल की गेंद पर आउट हो गए थे।

मालूम हो कि हार के बाद महेन्द्र सिंह धोनी ने RCB के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। अब एक पत्रकार ने दावा किया है कि माही ने गुस्से में टीवी भी तोड़ दिया था। उन्होंने कहा कि उन्हें यह जानकारी हरभजन सिंह से मिली। उस पत्रकार ने ‘स्पोर्ट्स यारी’ से कहा कि, “मुझे एक एक्सक्लूसिव खबर पता चली है। मैंने भज्जी [हरभजन] पाजी से पूछा कि धोनी ने [आरसीबी खिलाड़ियों से] हाथ क्यों नहीं मिलाया। उन्होंने कहा कि उन्होंने न केवल हाथ नहीं मिलाया, बल्कि एक टीवी भी तोड़ दिया। लौटते समय उन्होंने किसी चीज पर मुक्का भी मारा। वह [अपना स्ट्रोक] चूकने पर बहुत गुस्से में थे।”

आखिरी ओवर में CSK को चाहिए थे 19 रन

चेन्नई सुपर किंग्स को IPL 2024 प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए आखिरी ओवर में 17 रन चाहिए थे। पहली गेंद लो फुल-टॉस थी और धोनी ने फाइन लेग पर छक्का जड़ दिया। हालांकि, आरसीबी के तेज गेंदबाज ने अगली ही गेंद पर अपना बदला ले लिया क्योंकि उन्होंने सीएसके के दिग्गज को बैक-ऑफ-द-हैंड स्लोअर बॉल पर डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर कैच करा दिया। इसके बाद CSK के बल्लेबाज बाकी चार गेंदों पर एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाए और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली।

 

READ MORE HERE: 

IND vs BAN : क्या बारिश के कारण दूसरे दिन का भी खेल होगा प्रभावित, क्या है मौसम का हाल!

IND vs BAN: कानपुर के दर्शकों ने की बांग्लादेशी फैन की पिटाई, क्या है पूरा मामला, अधिकारियों का आया बयान

IND vs BAN: नजमुल हुसैन शांतो हुए अजीब तरीके से आउट, बर्बाद कर दिया रिव्यु, देखिए वीडियो

R Ashwin ने रच दिया इतिहास, तोड़ दिया Anil Kumble का कभी नहीं टूटने वाला रिकॉर्ड

#MS Dhoni #IPL #chennai super kings # Mahendra Singh Dhoni #CSK Vs RCB #IPL 2024 #CSK VS RCB 2024
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe